Advertisement
प्राथमिकी का विरोध, थाना पहुंचे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड अंतर्गत गाड़ाखुर्द पंचायत की मुखिया आरती सिंह के पति नीरज सिंह पर सरकारी काम में बाधा डालने व रंगदारी मांगने को लेकर कांडी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके विरोध में सोमवार को पंचायत के उप मुखिया सहित दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीपीओ प्रेमनाथ से मिल कर न्याय […]
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड अंतर्गत गाड़ाखुर्द पंचायत की मुखिया आरती सिंह के पति नीरज सिंह पर सरकारी काम में बाधा डालने व रंगदारी मांगने को लेकर कांडी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके विरोध में सोमवार को पंचायत के उप मुखिया सहित दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीपीओ प्रेमनाथ से मिल कर न्याय की गुहार लगायी.
गाड़ाखुर्द पंचायत की मुखिया आरती सिंह के पति नीरज सिंह पर कोयल नदी में पुल निर्माण कार्य के मुंशी उदल ठाकुर द्वारा काम में बाधा डालने, रंगदारी मांगने व धमकाने आदि को लेकर दो जनवरी को कांडी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके आलोक में वहां के ग्रामीणों का कहना है कि मुंशी ने युवा समाजसेवी नीरज सिंह पर राजनीतिक साजिश के तहत फरजी मुकदमा दर्ज कराया है, जिसकी उच्चस्तरीय जांच कर न्याय दिलाया जाया.
एसडीपीओ के यहां पहुंचे पंचायत के उप मुखिया अजीत दुबे, नरेंद्र तिवारी, मुकेश सिंह, विजय तिवारी, मानदेव प्रजापति, लल्लू राम, रिंकू पासवान, राजा राम चौधरी, श्रवण मेहता, नंदू पासवान से एसडीपीओ ने एक-एक कर मामले की जानकारी ली. उक्त ग्रामीणों ने बताया कि एक जनवरी को नीरज सिंह उक्त पुल निर्माण के मुंशी के पास गये थे, जहां उन्होंने गांव के कुछ ग्रामीणों को भी पुल निर्माण कार्य में काम दिलाने की मांग की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement