Advertisement
अजोला के उत्पादन से बढ़ता है दूध : सुरेंद्रनाथ
गढ़वा : वायफ डेवलपमेंट रिसर्च फाउंडेशन की ओर से गव्य विकास विभाग के परिसर में किसान प्रशिक्षण सह गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें जिले भर से पहुंचे पशुपालकों को अजोला उत्पादन व प्रत्यक्षण की जानकारी दी गयी. पशुपालकों को संबोधित करते हुए वायफ के जिला प्रभारी सुरेंद्रनाथ यादव ने कहा कि अजोला का उत्पादन […]
गढ़वा : वायफ डेवलपमेंट रिसर्च फाउंडेशन की ओर से गव्य विकास विभाग के परिसर में किसान प्रशिक्षण सह गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें जिले भर से पहुंचे पशुपालकों को अजोला उत्पादन व प्रत्यक्षण की जानकारी दी गयी. पशुपालकों को संबोधित करते हुए वायफ के जिला प्रभारी सुरेंद्रनाथ यादव ने कहा कि अजोला का उत्पादन कम खर्च व कम समय में किया जा सकता है. यह पशुओं को प्रतिदिन पूरक आहार के रूप में दिया जा सकता है.
इससे दुधारू पशुओं के दूध की गुणवक्ता व उत्पादन में वृद्धि होती है. दूध में एसएनएफ और वसा बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि यह प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम, फास्फोरस, पोटैशियम, लोहा, मैग्नीशियम से युक्त सुपाच्य व संतुलित आहार है. इससे पशुओं के अंदर रोगों से लड़ने की क्षमता भी विकसित होती है. इसे बड़ी आसानी से घर के बाहर या छत पर भी उत्पादन किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि किसान अन्य महंगे पशु चारों की अपेक्षा इसका उपयोग करें. पशुपालकों को केंद्र प्रभारी दीपक भंडारी ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर आनंद कु मार, गोविंद कुमार, राजेश कुमार, रामकुमार यादव, रवि कुमार, प्रेमलाल महतो, राजेश सिंह, सर्वजीत सिंह, कृष्णा महतो आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement