Advertisement
लायंस नायक हनुमंतथप्पा को श्रद्धांजलि दी गयी
गढ़वा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गढ़वा नगर इकाई द्वारा भारत और चीन की सीमा पर तैनात लायंस नायक हनुमंतथप्पा के निधन पर शोकसभा हुई. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित नेताओं ने कहा कि देश के […]
गढ़वा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गढ़वा नगर इकाई द्वारा भारत और चीन की सीमा पर तैनात लायंस नायक हनुमंतथप्पा के निधन पर शोकसभा हुई. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित नेताओं ने कहा कि देश के बहादुर जवान हनुमंतथप्पा के निधन से सभी देशवासियों को गहरा आघात लगा है. वर्फ की चादर के नीचे छह दिनों तक दबे रहने के बावजूद जिंदा रहना चमत्कार से कम नहीं था.
लेकिन नियति ने उन्हें हम सभी से छीन लिया. कार्यक्रम में जिला प्रमुख प्रो धनंजय सिंह, विवि प्रमुख प्रो सुधांशु शेखर मिश्र, नगर अध्यक्ष प्रो सत्यदेव पांडेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुज सिंह, बालमुकुंद दुबे, आशुतोष तिवारी, सुनील मेहता, अंकित दूबे, सचिन सिंह, विकास केसरी, विवेक तिवारी, अरुण कुमार, प्रिया पांडेय, डॉली तिवारी, संजीव गुप्ता, पीयूष वैद्य, स्वेता कुमारी, राजेश यादव आदि उपस्थित थे. कार्यक्र म का संचालन आशीष वैद्य ने तथा धन्यवाद ज्ञापन राकेश पाठक ने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement