35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी करते दो मनचले पकड़ाये

डीएवी विद्यालय की छात्राओं के साथ छेड़खानी कर रहे थे युवक गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने मंगलवार को विद्यालय में पढ़नेवाली छात्राओं को छेड़नेवाले दो मनचलों को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार युवकों में उंचरी निवासी स्वर्गीय कृपालु सिंह का पुत्र शत्रुध्न कुमार सिंह तथा इंदिरा गांधी रोड निवासी दिलीप केसरी का पुत्र अतुल केसरी […]

डीएवी विद्यालय की छात्राओं के साथ छेड़खानी कर रहे थे युवक

गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने मंगलवार को विद्यालय में पढ़नेवाली छात्राओं को छेड़नेवाले दो मनचलों को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार युवकों में उंचरी निवासी स्वर्गीय कृपालु सिंह का पुत्र शत्रुध्न कुमार सिंह तथा इंदिरा गांधी रोड निवासी दिलीप केसरी का पुत्र अतुल केसरी शामिल है.

ये दोनों युवक रेहला रोड स्थित डीएवी विद्यालय स्कूल में पढ़नेवाली छात्राओं को प्रतिदिन कुछ दिनों से आते-जाते छेड़छाड़ कर रहे थे. साथ ही लड़कियों का पीछा कर बस में चिट्ठी फेंकते थे. इस संबंध में थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इस पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिस को भेजा गया था. पुलिस ने छात्रों को छेड़खानी करते रंगेहाथ पकड़ लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि इसी तरह अन्य शैक्षणिक संस्थानों में भी पढ़नेवाली छात्राओं को आते-जाते छेड़छाड़ करने की सूचना मिली है. ऐसे कई युवकों की पुलिस ने पहचान कर ली है. उन पर कार्रवाई की जा रही है.

थाना प्रभारी ने बताया कि विशेषकर गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय, महिला छात्रावास, नाहर चौक सहित विभिन्न कोचिंग संस्थानों के पास भी पुलिस को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि इस प्रकार का अभियान लगातार चलाया जा रहा है. रंगेहाथ पकड़े जाने पर वैसे लड़कों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें