27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल समागम में बच्चे का हाथ टूटा

विशुनपुरा(गढ़वा) : स्थानीय रामवि के मैदान में बाल समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीडीओ मो परवेज ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि आज के दौर में खेल एक अहम भूमिका निभाता है. इससे शारीरिक व मानसिक दोनों तनाव दूर होते हैं. इस अवसर पर बच्चों […]

विशुनपुरा(गढ़वा) : स्थानीय रामवि के मैदान में बाल समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीडीओ मो परवेज ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि आज के दौर में खेल एक अहम भूमिका निभाता है. इससे शारीरिक व मानसिक दोनों तनाव दूर होते हैं.
इस अवसर पर बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी, निबंध प्रतियोगिता आदि आयोजित की गयी. इस मौके पर जिप सदस्य नसीबा बीबी, प्रमुख सबीता देवी, उप प्रमुख राम सहाय राम, शिक्षक गोपीचंद राम, अनिल कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, अरविंद प्रताप देव, अनिल कुमार गुप्ता, सविता कुमारी, रेणु कुमारी, नीलू कुमारी, प्रवीण पांडेय सहित काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.
छात्र की पसली टूटी : बाल समागम के दौरान 200 मी की दौड़ के क्रम में कक्षा आठ का छात्र वकील अंसारी के पसली व हाथ की हड्डी टूट गयी. उसका सही रूप से इलाज नहीं करने पर उपस्थित लोगों ने काफी हंगामा किया. इसके बाद वकील को इलाज के लिए नगरऊंटारी रेफरल अस्पताल भेजा गया. बताया गया कि हड्डी टूटने के बाद छात्र काफी दर्द से चिल्ला रहा था.
लेकिन एंबुलेंस से इलाज के लिए पहुंचे डॉ नाजिर अहमद ने छात्र को केवल मलहम, बैंंडेज लगा कर घर भेज रहे थे. लेकिन हंगमा करने के बाद उसे अस्पताल भेजा गया. कार्यक्रम में उपस्थित कई लोगों ने आरोप लगाया कि बाल समागम पर 25 हजार रुपये खर्च करना था. लेकिन प्रतियोगिता में अव्वल आये विद्यार्थियों को मात्र एक पेंसिल और एक कॉपी ही पुरस्कार के रूप में दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें