Advertisement
लाभकारी योजनाओं का चयन खुद करें
गढ़वा : ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव बी निजलिंगप्पा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर गढ़वा में चल रहे योजना बनाओ अभियान की समीक्षा की. दो दिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंचे श्री निजलिंगप्पा ने सभी बीडीओ और एसआरटी को अभियान की उपयोगिता बताते हुए इसका शत-प्रतिशत लाभ ग्रामीणों को देने के निर्देश दिये. उन्होंने […]
गढ़वा : ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव बी निजलिंगप्पा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर गढ़वा में चल रहे योजना बनाओ अभियान की समीक्षा की. दो दिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंचे श्री निजलिंगप्पा ने सभी बीडीओ और एसआरटी को अभियान की उपयोगिता बताते हुए इसका शत-प्रतिशत लाभ ग्रामीणों को देने के निर्देश दिये.
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के लाभ की योजना गांव में ही तैयार करें, ताकि ग्रामीणों की समस्या दूर हो सके. इस बात का खास ख्याल रखें कि कोई भी उपयोगी योजना न छूटे. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की यह सोच है कि ग्रामीण अपने लिए योजना खुद तैयार करें. योजना ऊपर से थोपी न जाये. योजना को वार्षिक कार्य प्लान में शामिल किया जायेगा और मनरेगा, 14वें वित्त की राशि आदि से उन योजनाओं का निर्माण किया जायेगा.
इस अवसर पर उपायुक्त नेहा अरोड़ा, उप विकास आयुक्त श्रीराम तिवारी, एसडीओ असिम किस्पोट्टा, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों के बीडीअो उपस्थित थे. उन्होंने सभी बीडीओ व एसआरटी से यह जानकारी ली कि योजना बनाओ अभियान का सभी टोला स्तर तक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है या नहीं और एसआरटी को प्रशिक्षण दी गयी है कि या नहीं. उन्होंने अधिकारियों को इनकी बारीकियों से संबंधित दिशा-निर्देश भी दिये.
आम सभा में हिस्सा लिया
अपने गढ़वा प्रवास के दूसरे दिन विशेष सचिव बी निजलिंगप्पा ने शुक्रवार को नगरऊंटारी के भोजपुर गांव पहुंचकर साहू टोला में चल रहे योजना बनाओ अभियान की बैठक में हिस्सा लिया. उन्होंने ग्रामीणों को योजनाओं की विधिवत जानकारी दी. इसके पश्चात उन्होंने कधवन, विशुनपुरा, मझिआंव व मेराल प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर वहां चल रहे अभियान के प्रचार-प्रसार की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement