गारू, गढ़वा : भंडरिया थाना क्षेत्र के बुढ़ा पहाड़ के पास सोमवार की सुबह कोबरा 209 बटालियन व जिला पुलिस बल की माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई. सुबह आठ बजे से शुरू हुई मुठभेड़ करीब तीन घंटे तक चली. माओवादी भागने में सफल रहे. पुलिस के अनुसार, माओवादी की सेंट्रल कमेटी के अरविंद जी के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मुठभेड़ के बाद माओवादियों का दस्ता सेफ जोन की ओर निकलने में सफल रहा.
धमाकाें से दहला आसपास का इलाका : जंगल से घिरे बुढ़ा पहाड़ पर मुठभेड़ सुबह करीब आठ बजे से 11 बजे तक चली. दाेनाें आेर एक दर्जन से अधिक बम बलास्ट व सैकड़ों चक्र गोलियां चली. चार जोरदार धमाके आसपास के गांव लाटू, कुजरूम, पिपरढाबा, चुनचुना आदि गांवों में सुनाई पड़े. मुठभेड़ स्थल गढ़वा के भंडरिया व लातेहार जिले के बारेसाढ़ के बीच में स्थित है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया.
घटनास्थल से बरामदगी
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से चार लेड, 500 मीटर इलेक्ट्रिक केबल, नौ इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, एक जनरेटर, 19 कंबल व काफी संख्या में माओवादी साहित्य, खाना बनाने के सामान व दवा बरामद किया है.
‘‘मुठभेड़ में माओवादियों को कितना नुकसान हुआ, इसका पता लगाया जा रहा है. पुलिस इलाके में छापेमारी अभियान चला रही है.
प्रियदर्शी आलाेक, एसपी गढ़वा