– एसडीओ ने जविप्र दुकानों का निरीक्षण किया
गढ़वा : एसडीओ असीम किस्पोट्टा ने शनिवार को गढ़वा शहर के जनवितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान अनियमितता पाये जाने के बाद सहिजना के जविप्र दुकानदार सुबोध कुमार एवं चिनिया रोड के जविप्र दुकानदार उमेश प्रसाद की अनुज्ञप्ति निलंबित कर दी. एसडीओ ने शहर में आठ दुकानों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण से दुकानदारों में हड़कंप देखने को मिला. एसडीओ ने सहिजना के सुबोध कुमार की दुकान के निरीक्षण करने के दौरान स्टॉक पंजी का संधारण सही से नहीं होने पर कड़ी फटकार लगायी.
इसके बाद निलंबित करते हुए दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा. इसी तरह चिनिया रोड स्थित उमेश प्रसाद के राशन दुकान की जांच करने पहुंचे, लेकिन दुकान बंद पाया गया. वहीं दुकान के बाहर राशन लेनेवाले कई लाभुक खड़े थे. लाभुकों ने एसडीओ से शिकायत की थी कि यह दुकान प्राय: बंद रहता है तथा वितरण भी सही से नहीं किया जाता है. एसडीओ ने इस अनियमितता को लेकर निलंबित करते हुए शो कॉज किया.
इसी तरह शहर के सहिजना स्थित अनिता सिन्हा, टंडवा स्थित सुग्रीव राम बैठा, दीपवां मुहल्ला स्थित प्रभुनाथ पाठक सहित अन्य दुकानों की भी जांच की गयी. उन्होंने सभी जविप्र दुकानदारों को पंजी का संधारण सही से करने, स्टॉक व लाभुकों की सूची बाहर टांगने तथा नियमित दुकान खोलने व वितरण करने की चेतावनी दी. उन्होंने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 25 जनवरी तक वे लाभुकों की सूची के साथ दुकानदारों की सूची उपलब्ध करायें.