रंका(गढ़वा) : गढ़वा-रंका पथ पर अन्नराज घाटी के पास नकाबपोश अपराधियों ने गुरुवार काे ठेकेदार युगल किशाेर चाैबे से पिस्ताैल दिखा कर एक लाख रुपये लूट लिये. घटना दिन के 11.30 बजे की है. श्री चौबे अपनी कार से बुढ़ापरास से बांदू तक पथ निर्माण में लगे मजदूरों के मजदूरी भुगतान के लिए निकले थे. पुलिस ने इस मामले में उनके गाड़ी चालक और मुंशी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
बैग में रखे रुपये लूट लिये : चिनिया रोड निवासी युगल किशोर चौबे का बुढ़ापरास से बांदू तक सड़क के शेष भाग का निर्माण कार्य चल रहा है. श्री चौबे ने बताया कि तुलबुला गांव के पास तीन अपराधी एक बाइक से ओवरटेक कर उनकी गाड़ी को रोकवा दिया.
दो अपराधी उनकी गाड़ी में सवार हो गये. चलती गाड़ी में पिस्तौल दिखा कर अपराधियों ने उनके बैग में रखे रुपये लूट लिये और आगे जाकर उतर गये. श्री चौबे ने रंका थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जितेंद्र कुमारने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए बाइक चेकिंग अभियान चलाया.
मुंशी व चालक की हो सकती है मिलीभगत : पुलिस निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि संवेदक पैसा लेकर जा रहे हैं, इसकी सूचना उनके मुंशी अशरफ अली को थी. मुंशी अशरफ और संवेदक के चालक अरशद दोनों भाई हैं. संवेदक के जाने के दौरान चालक और मुंशी के बीच कई बार मोबाइल से बातचीत हुई है. दोनों को हिरासत में लिया गया है. जल्द ही इस लूट का उदभेदन हो जायेगा.