गढ़वा : धुरकी थाना के रक्सी गांव निवासी पंकज पासवान ने बुधवार को जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. पंकज पूर्व में आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है.
ग्रामीणों के मुताबिक पंकज को गांव में इस बात को लेकर सामाजिक प्रताड़ना दी गयी थी कि उसके आपराधिक करतूत के चलते उसके घर में बार-बार पुलिस आती है और घर के सदस्यों को बेइज्जत करती है. बताया गया कि प्रताड़ना से तंग आकर उसने सल्फास की गोली खा ली.
उसे जब लगातार उल्टी होने लगी, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. धुरकी पुलिस ने उसे अपने कस्टडी में लेते हुए इलाज करा रही है. खबर है कि पुलिस पिछले दिन वनांचल ग्रामीण बैंक की बिलासपुर शाखा में हुए लूट के मामले में उससे पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि बिलासपुर शाखा में पिछले 27 नवंबर को चार अपराधियों ने दो मोटरसाइकिल से पहुंच कर करीब 86 हजार रुपये की लूट की है.
इस मामले में विंढमगंज(यूपी) पुलिस के सहयोग से लूट में प्रयोग दोनों मोटरसाइकिल बरामद हो चुकी है. पुलिस इस आधार पर अपराधियों के गिरेबां तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. कयास लगाया जा रहा है कि पंकज पासवान पर पुलिस को इस लूट में शामिल होने का संदेह है. यद्यपि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.