गढ़वा : जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन स्थानीय शहीद नीलांबर नगर भवन में किया गया. जदयू प्रदेश अध्यक्ष राजा पीटर ने कहा कि समाजवाद विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर जदयू का गठन हुआ है. आजादी के 67 साल बाद भी आवाम उपेक्षित है.
खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाया. गढ़वा-पलामू से रोजगार के लिए लोग पलायन कर रहे हैं. उन्होंने इशारों में कहा कि भाजपा से कुछ नहीं होनेवाला है. नयी सरकार के गठन में सहयोग कर राज्य को समृद्ध बनायें. श्री पीटर ने कहा कि सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति ही देश का तसवीर बदल सकता है.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को जदयू के बारे में जागरूक करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष सूरज गुप्ता ने कहा कि जदयू समाज को जोड़ने में भरोसा रखता है. राजा पीटर के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर राज्य में जदयू काफी मजबूत हुई है.
श्री गुप्ता ने कार्यकर्ता सम्मेलन में आर्थिक, राजनीतिक एवं सामाजिक संकल्प लेने की बात कहते हुए कहा कि जिले में बियार, पनिका ऐसी जातियां है, जिन्हें अनुसूचित जाति में नहीं रखा गया है. खनिज संपदाओं से परिपूर्ण होने के बाद भी पढ़े-लिखे युवा, व्यवसायी पलायन कर रहे हैं. महिला जिलाध्यक्ष कंचन केसरी ने संगठन को मजबूत करने की बात कही.
पलामू जिलाध्यक्ष सीएस दूबे ने भाजपा पर देश में आडंबर फैलाने का आरोप लगाया. प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णानंद मिश्र ने कहा कि 13 वर्षो में राज्य की स्थिति बदहाल हो गयी है. दो करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे हैं. छात्र मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था बदहाल है. प्रदेश सचिव हर्ष धरदूबे ने कहा कि यहां की सबसे बड़ी समस्या पलायन है.
उन्होंने बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता देने की भी मांग रखी. इस मौके पर पूर्व सांसद जोरावर राम, बैजनाथ राम गोपी, उमेश कश्यप, अर्चना प्रकाश, मो नेसार, मो नइम खलीफा, उपेंद्र नारायण सिंह, भगवान सिंह, विंध्यवासिनी पांडेय ने भी अपने विचार रखे. पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी के अस्वस्थ रहने के कारण उनका संदेश जिलाध्यक्ष ने पढ़कर सुनाया. इस मौके पर ब्रजेंद्र पाठक, रामसागर मेहता, कामता प्रसाद, कृष्णानंद त्रिपाठी, विनोद शंकर अग्रवाल, विश्वनाथ भंडारी, मालती कुशवाहा, सत्येंद्र यादव, देवेंद्र चौबे, अनिल चौहान, अजय चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे.