मानव अधिकारों के लिए जागरूकता जरूरी : डीइओ अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन 10जीडब्ल्यूपीएच9-कार्यक्रम को संबोधित करते डीइओ10जीडब्ल्यूपीएच14-कार्यक्रम में उपस्थित छात्राएंप्रतिनिधि, गढ़वा. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर जिला शिक्षा विभाग की ओर से स्थानीय गोविंद उवि के मैदान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम ने विद्यालय की छात्राओं को उनके अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी दी. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मानव को मिले अधिकारों की रक्षा के लिये मानवाधिकार आयोग का गठन किया गया है. संविधान प्रदत्त जो भी अधिकार हमें प्राप्त हैं, उसे हमसे कोई छीन नहीं सकता है. लेकिन यह दुखद बात है कि प्रतिदिन मानव के अधिकारों के हनन की खबरें सुनने को मिलती हैं. भारत देश में लागू संविधान के अनुसार किसी भी व्यक्ति को जाति, धर्म, संप्रदाय, प्रांत आदि के आधार पर विभेद नहीं किया जा सकता है. लेकिन इसका पालन नहीं पूरी तरह से नहीं हो पा रहा है. मानव के अधिकारों की रक्षा के लिए मानवाधिकार के अलावा कई स्वयंसेवी संस्थायें भी काम कर रही हैं. उन्होंने पाकिस्तान की मलाला यूसफजाई का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने पाकिस्तान की मुसलिम महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी. इसकी वजह से उसे नोबल पुरस्कार भी दिया गया. उन्होंने छात्राओं से कहा कि महिलाओं के लिए कानून में विशेष अधिकार प्राप्त है, जिसे जानने व समझने की जरूरत है. अधिकार के हनन होने पर हमें स्वयं भी प्रतिकार करनी चाहिए. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अजीत कुमार, हरिनाथ सिंह, गोवर्द्धन राम, योगेंद्र सिंह, ध्रुव कुमार झा, मृत्युंजय तिवारी आदि ने भी विचार रखे. इसके पूर्व बालिका उच्च विद्यालय की बच्चियों ने एक रैली भी निकाली.
BREAKING NEWS
मानव अधिकारों के लिए जागरूकता जरूरी : डीइओ
मानव अधिकारों के लिए जागरूकता जरूरी : डीइओ अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन 10जीडब्ल्यूपीएच9-कार्यक्रम को संबोधित करते डीइओ10जीडब्ल्यूपीएच14-कार्यक्रम में उपस्थित छात्राएंप्रतिनिधि, गढ़वा. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर जिला शिक्षा विभाग की ओर से स्थानीय गोविंद उवि के मैदान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement