35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार खरीद-बक्रिी में हुई थी महेंद्र की हत्या

हथियार खरीद-बिक्री में हुई थी महेंद्र की हत्या एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर दी मामले की जानकारी 1जीडब्ल्यूपीएच 5-गिरफ्तार अपराधी के साथ प्रेसवार्ता करते एसडीपीओ व थाना प्रभारी गढ़वा: गढ़वा पुलिस ने पिछले दिनों सिद्दे गांव में हुई महेंद्र यादव की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए इसमें शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार […]

हथियार खरीद-बिक्री में हुई थी महेंद्र की हत्या एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर दी मामले की जानकारी 1जीडब्ल्यूपीएच 5-गिरफ्तार अपराधी के साथ प्रेसवार्ता करते एसडीपीओ व थाना प्रभारी गढ़वा: गढ़वा पुलिस ने पिछले दिनों सिद्दे गांव में हुई महेंद्र यादव की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए इसमें शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को गढ़वा थाना में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ प्रेमनाथ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी नन्हकु चोधरी गढ़वा थाना क्षेत्र के हूर गांव का रहनेवाला है. उन्होंने बताया कि महेंद्र यादव को शहर के सोनपुरवा निवासी बबन अंसारी ने मृतक महेंद्र यादव को साथ लेकर नन्हकु चौधरी के यहां हथियार खरीदने गया था, जहां नाइन एमएम की तीन पिस्टल 90 हजार में खरीदने की बात हुई. अग्रिम के तौर पर महेंद्र यादव ने नन्हकु चौधरी को 65 हजार रुपये दिया और शेष 25 हजार रुपये बाद में देने की बात तय हुई. इसके बाद बबन अंसारी ने नन्हकु चौधरी को हथियार देने से मना कर दिया और कहा कि पूरा पैसा ले लेना है और हथियार नहीं देना है. इसी बीच नन्हकु ने महेंद्र को बेलचंपा चौक पर बाकी के 25 हजार रुपये लेकर बुलाया. वहां महेंद्र के पहुंचने के बाद कहा कि चलो हथियार दूसरे आदमी के पास है और उसे सिद्दे जंगल की ओर ले गये, जहां पहले से मौजूद लोगों के साथ मिलकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. पहला गोली नन्हकु चौधरी व दूसरी गोली बनन अंसारी ने चलायी थी. एसडीपीओ ने बताया कि नन्हकू चौधरी द्वारा महेंद्र यादव की मोटरसाइकिल सिद्दे गांव के चेकडैम में फेंक दिया गया था, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया था. इसके बाद नन्हकु चौधरी के हिस्से में 20 हजार रुपये मिले थे, उस पैसे से उसने मोबाइल खरीदा था. पुलिस ने नन्हकु से मोबाइल व महेंद्र के बीच हुई बातचीत वाला सीम जब्त कर लिया है. नन्हकु चौधरी को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया. इस मौके पर थाना प्रभारी निरंजन कुमार, एसआइ दिनेश्वर प्रसाद चौरसिया उपस्थित थे. रिपोर्ट-प्रभाष मिश्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें