मलेरिया पीड़ित बंधिया कुंवर की स्थिति नाजुक संदर्भ : मलेरिया से दो सगे भाइयों की मौतमृतक बच्चों की दादी है बंधिया कुंवर30जीडब्ल्यूपीएच9-बीमार बंधिया कुंवरकैप्शन : सगे भाइयों का शव प्रतिनिधि, रंका(गढ़वा). जिले का उग्रवाद प्रभावित रंका अनुमंडल के रंका व रमकंडा प्रखंड के कई गांव के लोग बेहतर चिकित्सा के अभाव में दम तोड़ने को विवश हैं. इन दोनों प्रखंडों में बीते दिनों आधा दर्जन लोगों की मौत मलेरिया से हो चुकी है. रमकंडा में मलेरिया फैलने के बाद एक ही घर के दो लोगों की मौत हो गयी थी. इसके बाद आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कैंप लगाकर इलाज के नाम पर खानापूरी की गयी. इधर सोमवार को रंका प्रखंड के सेमराखाड़ गांव निवासी स्वर्गीय रामप्यारे सिंह के दो पुत्रों की मलेरिया से एक साथ मौत ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. मृतक दोनों सगे भाईयों की दादी वृद्ध बंधिया कुंवर(65वर्ष) भी मलेरिया से पीड़ित हैं और इलाज के अभाव में वह भी अंतिम सांस गिन रही है. गरीबी के कारण पहले ही उसके पुत्र की मौत हो चुकी है. इसके बाद उसके दो पोतों की एक साथ मौत ने उसे और कमजोर कर दिया है. शीघ्र ही उसका इलाज नहीं हुआ, तो उसकी मौत भी तय है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग कमियों का रोना रोकर अपना पल्ला झाड़ रही है. इतनी बड़ी घटना के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की कुंभकर्णी निद्रा नहीं टूट रही है. बीते दिनों रंका प्रखंड के खुरा निवासी रमेश कुजूर की पत्नी चंद्री देवी(41वर्ष) व कंचनपुर गांव निवासी राजकुमार भुइयां(30वर्ष) की मौत मलेरिया से हो चुकी है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है. मृतक दोनों बच्चों की मां की दुनिया उजड़ चुकी है. पहले पति और अब उसके दोनों बेटे इस दुनिया से जा चुके हैं. रंका में छह चिकित्सक हैं पदस्थापित रंका के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार ने बताया कि यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छह चिकित्सक पदस्थापित हैं. इनमें से दो चिकित्सक आयुष के हैं. जबकि दो चिकित्सक डॉ अशोक कुमार को गढ़वा सदर अस्पताल एवं डॉ रामाशीष चौधरी को चिनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंंद्र में प्रतिनियुक्त किया गया है. वर्तमान में यहां चार चिकित्सक कार्यरत हैं. चार और चिकित्सकों की आवश्यकता है.
BREAKING NEWS
मलेरिया पीड़ित बंधिया कुंवर की स्थिति नाजुक
मलेरिया पीड़ित बंधिया कुंवर की स्थिति नाजुक संदर्भ : मलेरिया से दो सगे भाइयों की मौतमृतक बच्चों की दादी है बंधिया कुंवर30जीडब्ल्यूपीएच9-बीमार बंधिया कुंवरकैप्शन : सगे भाइयों का शव प्रतिनिधि, रंका(गढ़वा). जिले का उग्रवाद प्रभावित रंका अनुमंडल के रंका व रमकंडा प्रखंड के कई गांव के लोग बेहतर चिकित्सा के अभाव में दम तोड़ने को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement