प्रथम चरण के चुनाव के लिए रवाना हुए मतदानकर्मी पांच प्रखंडों के कुल 1464 प्रत्याशियों के भविष्य का होगा फैसला20जीडब्ल्यूपीएच13- बैलेट बॉक्स लेने के लिए पहुंचे मतदानकर्मीगढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 22 नवंबर को होगा. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रथम चरण में जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र रंका, रमकंडा, चिनियां, भंडरिया व बड़गड़ प्रखंड के कुल 479 मतदान केंद्रों में जिप सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं वार्ड पार्षद के कुल 571 पदों के लिए वोट पड़ेंगे. 571 पदों के लिए कुल 1464 प्रत्याशी मैदान में हैं. शुक्रवार को प्रथम चरण के तीन प्रखंड भंडरिया, बड़गड़ एवं चिनियां के मतदानकर्मियों को बैलेट बॉक्स के साथ आज ही रवाना कर दिया गया. अनुमंडल मुख्यालय रंका स्थित उवि से बस, ट्रक व डंफर के माध्यम से मतदानकर्मियों को कलस्टर के लिए रवाना किया गया. पीठासीन पदाधिकारी कल कलस्टर के लिए रवाना होंगे. जबकि दो प्रखंड रंका व रमकंडा के लिए मतदानकर्मी व पीठासीन पदाधिकारी दोनों शनिवार को रवाना होंगे. प्रथम चरण के लिए रंका प्रखंड से जिप के दो पदों में उतरी क्षेत्र से 14 एवं दक्षिणी से तीन प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि चिनियां प्रखंड से एक पद के लिए चार, रमकंडा के एक पदों के लिए पांच, भंडरिया के एक पद के लिए आठ तथा बड़गड़ के एक पद के लिए आठ प्रत्याशी मैदान मे हैं. प्रथम चरण का चुनाव से संबंधित जानकारीकुल प्रखंड- 05कुल पद जिला परिषद-06कुल पद पंचायत समिति सदस्य- 48कुल पद मुखिया- 38कुल पद वार्ड- 479मैदान में उतरे कुल प्रत्याशी- 1464जिप प्रत्याशी- 42बीडीसी प्रत्याशी- 217मुखिया प्रत्याशी- 289वार्ड पार्षद प्रत्याशी-916निविरोध चुने गये प्रत्याशी – 135वार्ड पार्षद के -133पंचायत समिति सदस्य के – 2कुल मतदान केंद्र- 479कुल मतदानकर्मी-1952सामान्य बूथ- 06संवेदनशील बूथ-125अतिसंवेदनशील बूथ-348जिला परिषद् के प्रत्याशीरंका उतरी-देवेंद्र तिवारी, मनोज कुमार गुप्ता, पीतांबरी कुमारी, सुरज कुमार सिंह, अकबर हुसैन, अनिरूद्ब सिंह, आयशा खातून, जनेश्वर प्रसाद, जैनुल्लाह अंसारी, मो मुमताज अली, मुरारी यादव, रामराज सिंह, विमली देवी, सुरेंद्र राम एवं सुरज कुमार सिंहरंका दक्षिणी- उमा देवी (वर्तमान जिप सदस्य), ज्योति लकड़ा व शकुंतला देवीरमकंडा प्रखंड- उर्मिला देवी, सोनू देवी, गायत्री देवी, सुशीला देवी व ममता देवीभंडरिया प्रखंड- हीरवंती देवी(वर्तमान जिप सदस्य), छोटनलाल टोप्पो, माणिकचंद कोरवा, रविरौशन लकड़ा, रामजीत सिंह, रामनाथ सिंह, विनय सिंह, हरिदास तिर्की, बड़गड़ प्रखंड-जयप्रकाश मिंज, गोपाल तिवारी, ज्ञानमणि मिंज, बिहारी यादव, रमेश कुमार सोनी, राधेश्याम जायसवाल, रामचंद्र सिंह, संदीप मिंजचिनियां प्रखंड- देवंती देवी, फूलकुमारी देवी, फूलमानी देवी, मायावती देवी
BREAKING NEWS
प्रथम चरण के चुनाव के लिए रवाना हुए मतदानकर्मी
प्रथम चरण के चुनाव के लिए रवाना हुए मतदानकर्मी पांच प्रखंडों के कुल 1464 प्रत्याशियों के भविष्य का होगा फैसला20जीडब्ल्यूपीएच13- बैलेट बॉक्स लेने के लिए पहुंचे मतदानकर्मीगढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 22 नवंबर को होगा. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रथम चरण में जिले के नक्सल प्रभावित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement