भयमुक्त वातावरण में संपन्न होगा चुनाव झारखंड व छत्तीसगढ़ के पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त बैठकराज्य की सीमावर्ती पंचायतों में नक्सलियों की नहीं चलने दी जायेगीभंडरिया (गढ़वा). झारखंड प्रांत के सीमावर्ती क्षेत्रों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु सोमवार को झारखंड के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों के साथ संपन्न हुई. इसमें पंचायत चुनाव को पूरी तरह शांतिपूर्ण से संपन्न कराने के लिए नक्सली गतिविधियों पर पूरी तरह पैनी नजर रखने की रणनीति बनायी गयी. इस दौरान चुनाव के समय राज्य की सीमा की नाकेबंदी करने के साथ अधिकारियों के बीच कार्यों का बंटवारा किया गया. बैठक में मुख्य रूप से गढ़वा जिला पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, एसडीपीओ अभय कुमार झा, छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर जिला पुलिस अधीक्षक सदानन्द कुमार, सीआरपीएफ 172 बटा0 के कमांडेंट कैलाश आर्य, डिप्टी कमांडेन्ट बीके सिंह, असि़ कमांडेन्ट प्रसाद केवी, जॉन छोटे, निरज कुमार शाक्या, डा़ ए चौहर, इंस्पेक्टर सतवीर सिंह, रणवीर सिंह, विकास कुमार, भंडरिया थाना प्रभारी विनय कुमार, रंका थाना प्रभारी नरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, चिनिया थाना प्रभारी आसित कुमार समेत कई कर्मी उपस्थित थे. विदित हो किपिछले पंचायत चुनाव में मदगड़ी च के कलस्टर पर नक्सलियों ने हमला कर मतपेटी को नुकसान पहुंचाया था. साथ ही चुनावकर्मियों को बंधक बनाते हुये चुनाव कार्य में लगे चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. बैठक की जानकारी देते हुए गढ़वा एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किसी भी प्रकार का संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी. किसी भी प्रकार के गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। रंका अनुमंडल अर्न्तगत रंका, चिनिया, भंडरिया, रमकंडा, बड़गड़ में प्रथम चरण के चुनाव को लेकर इनसे संबंधित सभी सीमाक्षेत्र की नाकाबन्दी कर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जायेगा. इस संबंध में छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने कहा कि भंडरिया, रंका एवं चिनिया से सटे छत्तीसगढ़ की सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जायेगी. नक्सलियों को कोई भी हरकत करने के लिए अवसर नहीं दिया जायेगा. चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण संपन्न होगा.
BREAKING NEWS
भयमुक्त वातावरण में संपन्न होगा चुनाव
भयमुक्त वातावरण में संपन्न होगा चुनाव झारखंड व छत्तीसगढ़ के पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त बैठकराज्य की सीमावर्ती पंचायतों में नक्सलियों की नहीं चलने दी जायेगीभंडरिया (गढ़वा). झारखंड प्रांत के सीमावर्ती क्षेत्रों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु सोमवार को झारखंड के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक छत्तीसगढ़ के पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement