Advertisement
विक्षिप्त ने ओझा को तलवार से घायल किया
नगरऊंटारी (गढ़वा) : थाना क्षेत्र के अहिपुरवा ग्राम में शुक्रवार की सुबह एक विक्षिप्त युवक ने अजीबोगरीब घटना को अंजाम दिया. विक्षिप्त युवक के परिजन उसे झाड़फूंक कराने के लिए गौरी राम के घर लाये थे. विक्षिप्त युवक ने गौरी राम के पूजा स्थल पर रखी तलवार को उठा कर गौरी राम पर कई वार […]
नगरऊंटारी (गढ़वा) : थाना क्षेत्र के अहिपुरवा ग्राम में शुक्रवार की सुबह एक विक्षिप्त युवक ने अजीबोगरीब घटना को अंजाम दिया. विक्षिप्त युवक के परिजन उसे झाड़फूंक कराने के लिए गौरी राम के घर लाये थे.
विक्षिप्त युवक ने गौरी राम के पूजा स्थल पर रखी तलवार को उठा कर गौरी राम पर कई वार कर उसे घायल कर दिया. इस दौरान युवक ने मीरा देवी पर भी प्रहार किया तथा सुनैना देवी को थप्पड़ से पीटा. दोनों महिलाअों का इलाज निजी चिकित्सालय में किया गया. गांव के लोगों ने किसी तरह युवक को पकड़ने का प्रयास किया.
इसी क्रम में युवक भी जख्मी हो गया. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. घटना की जानकारी के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना के बाद उक्त गांव के लोग दहशत में थे. विक्षिप्त युवक के हाथ में तलवार देख लोग इधर-उधर भाग रहे थे. लोगों ने अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिये.
क्या थी घटना : चेचरिया ग्राम निवासी चंदन कुुमार की मानसिक स्थिति खराब होने पर उसके द्वारा की जा रही हरकत को देख कर परिवारवालों को लगा कि कोई शैतानी हरकत है.
चंदन को लेकर परिजन अहिपुरवा ग्राम के गौरी राम के यहां झाड़-फूंक कराने पहुंचे. झाड़-फूंक करने के दौरान विक्षिप्त युवक की नजर तलवार पर पड़ी अौर युवक ने तलवार उठा कर अपनी मां व पत्नी को मारने का प्रयास किया. गौरी राम ने विक्षिप्त युवक से तलवार छीनने का प्रयास किया, उसी दौरान युक्त युवक ने गौरी राम पर तलवार से प्रहार कर जख्मी कर दिया.
जानकारी होते ही गांव के लोग उसे पकड़ने का प्रयास करने लगे, लेकिन युवक तलवार भांजते गांव से बाहर निकलने लगा. युवक ने रास्ते में बंधे गाय-बैल पर भी प्रहार करने का प्रयास किया. गांव से बाहर निकलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़ कर उक्त युवक की धुनाई की तथा अस्पताल पहुंचा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement