28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली को लेकर सज गयी हैं दुकानें

दीपावली को लेकर सज गयी हैं दुकानें 120 से 800 रुपये तक बिक रहे हैं लड्डूगणेश, लक्ष्मी आदि की मूर्तियां भी हुईं महंगी10जीडब्ल्यूपीएच32-गढ़वा मुख्य पथ पर सजी मिठाई की दुकान10जीडब्ल्यूपीएच34-पटाखों की सजी हुई दुकानेंप्रतिनिधि, गढ़वा. प्रकाश का पर्व दीपावली को लेकर गढ़वा शहर में पूरा बाजार सज चुका है. लोग दीपावली मनाने को लेकर पिछले […]

दीपावली को लेकर सज गयी हैं दुकानें 120 से 800 रुपये तक बिक रहे हैं लड्डूगणेश, लक्ष्मी आदि की मूर्तियां भी हुईं महंगी10जीडब्ल्यूपीएच32-गढ़वा मुख्य पथ पर सजी मिठाई की दुकान10जीडब्ल्यूपीएच34-पटाखों की सजी हुई दुकानेंप्रतिनिधि, गढ़वा. प्रकाश का पर्व दीपावली को लेकर गढ़वा शहर में पूरा बाजार सज चुका है. लोग दीपावली मनाने को लेकर पिछले एक महीने से मकान व प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई एवं रंग-रोगन में लगे हुए थे. दीपावली के दिन घरों में लक्ष्मी का आगमन हो, इसको लेकर लोग अपने घर व प्रतिष्ठानों को सजा चुके हैं. कई जगह मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करके उनकी पूजा करने की तैयारी है. इस बीच दीपावली से जुड़े सामानों की बिक्री भी जोरों पर चल रही है. कुछ दिन पहले तक जहां मुख्य रूप से रंग, पेंट, चूना जैसे सामान की बिक्री हो रही थी, अब यहां घर व दुकानों को सजाने के लिए विभिन्न प्रकार की देवी-देवताओं की तसवीर, खिलौने, झालर, फूल जैसे सामान की बिक्री हो रही है. दीवाली को लेकर मिठाइयों की भी इस समय खूब दुकानें सजी हैं. दुकानों में सबसे अधिक लड्डू की बिक्री आम तौर पर होती है. इसी को ध्यान में रखकर दुकानों में सबसे अधिक मिठाई में लड्डू की दुकानें सजी हुई हैं. इस समय बाजार की मिठाइयों में महंगाई का भी असर साफ दिख रहा है. पिछले वर्ष 60 रुपये किलो तक जहां लड्डू उपलब्ध थे, इस वर्ष लड्डू की दर 120 रुपये से शुरू हो रही है, जो 800 रुपये तक है. इसी तरह तसवीर की भी दामों पर महंगाई का प्रभाव दिख रहा है. बाजार में 10 रुपये से लेकर 350 रुपये तक कलेंडर बिक रहे हैं. इसी तरह मिट्टी के खिलौने पांच रुपये से लेकर 20 रुपये तक बिक रहे हैं. दीपावली को लेकर पटाखों की दुकान भी उसी तरह सजायी गयी है. यहां पटाखे दो रुपये से लेकर 200 रुपये तक बिक रहे हैं. लोग अपने-अपने हिसाब से मिठाई, तसवीर, पटाखे, मूर्ति आदि खरीद रहे हैं. यही स्थिति प्रखंडों में भी कमोवेश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें