24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अश्लील गाने समाज के लिए ठीक नहीं : देवी

सुप्रसिद्ध गायिका देवी की पत्रकार वार्ता गढ़वा : अश्लील गाने समाज के लिए ठीक नहीं है. यह बात सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायिका देवी ने कही. वे गुरुवार को गढ़वा कार्यक्रम में पहुंचने के दौरान स्थानीय गुलाब होटल में पत्रकारों से बात कर रही थीं. उन्होंने कहा कि आज भोजपुरी गीत सुनकर शर्म महसूस होती है. इसमें […]

सुप्रसिद्ध गायिका देवी की पत्रकार वार्ता

गढ़वा : अश्लील गाने समाज के लिए ठीक नहीं है. यह बात सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायिका देवी ने कही. वे गुरुवार को गढ़वा कार्यक्रम में पहुंचने के दौरान स्थानीय गुलाब होटल में पत्रकारों से बात कर रही थीं. उन्होंने कहा कि आज भोजपुरी गीत सुनकर शर्म महसूस होती है.

इसमें सुधार तभी हो सकती है, जब दर्शक कला को देखे. अच्छी चीज ही अमर होती है. देवी ने कहा कि वह हिंदी और भोजपुरी में अच्छा करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वे अब तक 600 गीत गा चुकी हैं. उनकी पहली कैसेट पूरबा बयार वर्ष 2003 में निकली थी. तब से वे 10 वर्ष से लगातार गा रही हैं. वे भिखारी ठाकुर महेंद्र मिश्र के गीत को गायी हैं.

उन्होंने कहा कि उन्होंने सोचा भी नहीं था कि वे संगीत में इतना आगे बढ़ पायेगी. पढ़ाई के दौरान वे स्कूल में गाती थीं. उसके गीत सुनकर लोगों ने हौसला बढ़ाया और कहा कि वह संगीत में आगे बढ़ सकती है. घर से भी उन्हें पूरी तरह स्वतंत्रता मिली. इसी का परिणाम है कि वे लगातार गायन में व्यस्त हो गयी हैं.

उन्होंने कहा कि दिसंबर में प्रेम कहानी से संबंधित बननेवाली फिल्म में वे काम करेंगी. पत्रकार वार्ता में जय मां शेरावाली भंडारा समिति के अध्यक्ष सुनील पासवान, विजय ठाकुर, सन्नी चंद्रवंशी, पिंटू ओला, अजीत पासवान, शिवशंकर ब्रेजियर सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें