बड़गड़ (गढ़वा). प्रखंड के उगरा गांव स्थित नर्सरी मैदान में नवयुवक संघ द्वारा आयोजित क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. उदघाटन समाजसेवी राधेश्याम जायसवाल ने किया. फाइनल मैच मंजूर टोला एवं करचा की टीम के बीच खेला गया. निर्धारित अवधि तक दोनों टीम कोई गोल नहीं कर सकी.
अतिरिक्त समय में मंजूर टोला की टीम ने गोल दागकर खिताब पर कब्जा जमाया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार करचा के मनीष को एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मंजूर टोला के अमरबिन को दिया गया. विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में सात हजार नकद व शील्ड तथा उप विजेता को पांच हजार नकद एवं शील्ड दिया गया. टूर्नामेंट को सफल बनाने में बालदेव टोप्पो, नूरताज अंसारी, नजीम अंसारी, फरियाद अंसारी, शौकत अंसारी, सोनी, अंसारी, गोपाल केरकेट्टा, मनोज तिर्की आदि का नाम शामिल है.