युवाओं को सही दिशा देने की जरूरत : रवि शंकरजी वनांचल डेंटल कॉलेज परिसर में आरएसएस का प्रांतीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग शिविरशारीरिक व बौद्धिक दोनों का प्रशिक्षण ले रहे हैं स्वयंसेवक15जीडब्ल्यूपीएच20- शिविर में शारीरिक प्रशिक्षण लेते हुए स्वयंसेवकप्रतिनिधि, गढ़वा. जिला मुख्यालय से छह किमी दूर स्थित वनांचल एजुकेशनल एवं वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा स्थापित डेंटल कॉलेज के विशाल परिसर में इस समय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का प्रांत स्तर का प्राथमिक शिक्षा वर्ग लगा हुआ है. महाविद्यालयीन प्राथमिक शिक्षावर्ग के इस शिविर में झारखंड प्रांत के सभी जिलों से चुने हुए 139 स्वयंसेवक शारीरिक व बौद्धिक प्रशिक्षण ले रहे हैं.11 से 18 अक्तूबर तक चलनेवाले इस शिविर में स्वयंसेवकों को देश की सांस्कृतिक विरासत, पुरातन परंपरा तथा हमारी रीति-नीति आदि पर अलग-अलग कक्षाओं के माध्यम से जानकारी दी जा रही है. साथ ही उन्हें अपनी मूल्यों पूर्वजों के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने का भी प्रयास किया जा रहा है. इस आवासीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग में स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण देने हुए 22 प्रशिक्षक यहां अपनी सेवा दे रहे हैं. प्रशिक्षण में 16 प्रकार के विभाग हैं, जिनके लिए 22 व्यवस्थापक लगे हुए हैं. प्रशिक्षण में मुख्य शिक्षक के रूप में खूंटी के जिला प्रचारक विजेंद्रजी, मुख्य कार्यवाह संजयजी, सह प्रांत प्रचारक रविशंकर जी,गिरिडीह के बौद्धिक प्रमुख नलीनजी, प्रांत के संपर्क प्रमुख बालेंदु शेखर त्रिपाठी आदि अपना योगदान दे रहे हैं. जबकि डेंटल कॉलेज के गोविंदजी सर्व व्यवस्था प्रमुख के रूप में सेवा दे रहे हैं.लोक जागरण के लिए शिविर जरूरी : सह प्रांत प्रचारक प्रशिक्षण के उद्देश्यों को बताते हुए सह प्रांत प्रचारक रविशंकरजी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रारंभिक काल से ही इस प्रकार का शिविर लगाया जाता है. लोक जागरण के लिए इस प्रकार के शिविर लगाने की आवश्यकता है. साथ ही देश की परंपरा टूट रही है और अपने पूर्वजों के प्रति समाज में भ्रांतियां फैलती हैं. इन सबकी की इस शिविर के माध्यम से व्याख्या कर युवाओं को सही जानकारी देने का प्रयास किया जाता है. प्रत्येक वर्ष प्रांत स्तर का प्राथमिक शिक्षा वर्ग होता है. जबकि द्वितीय वर्ग का प्रशिक्षण शिविर क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित होता है. इसमें स्नातक के विद्यार्थियों के अलावे,मेडिकल, तकनीकी संस्थान तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करनेवाले स्नातक से ऊपर के विद्यार्थी भी शामिल रहते हैं. ऑनलाइन हो रही है भरतीसह प्रांत प्रचारक रविशंकरजी ने आरएसएस के वर्तमान सांगठनिक स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस समय आरएसएस में ऑनलाइन भरती की जा रही है. इसका सेंटर दिल्ली में बनाया गया है. पिछले कुछ वर्षों में आरएसएस की सही तसवीर आने के बाद असंख्य लोग आरएसएस के साथ जुड़ना चाहते हैं. इसमें प्रतिदिन 250 से 300 युवा आरएसएस से जुड़ रहे हैं. भाजपा स्वायत संगठन हैआरएसएस और भाजपा के संबंध में रविशंकरजी ने कहा कि भाजपा एक स्वायत संगठन है. आरएसएस सामाजिक संगठन है,जिसका मुख्य उद्देश्य जरूरत के हिसाब से देश की सेवा करना और युवाओं को सही दिशा दिलाना है. जबकि भाजपा एक राजनीतिक पार्टी है. आरएसएस की संस्कृति से प्रभावित होकर लोग इसमें शामिल होते हैं. जबकि भाजपा की अलग संस्कृति है. पिछले दिनों आदिवासियों के लिए अलग धर्मकोड व दलितों को हिंदू से अलग बताये जाने के प्रश्न में सह प्रांत प्रचारक ने कहा कि यह हिंदू समाज को तोड़ने के लिए एक सुनियोजित साजिश के तहत ऐसा किया जा रहा है. आदिवासी, दलित, पिछड़ा अथवा अगड़ा सभी हिंदू समाज के हैं. उन्हें कोई भी साजिश तोड़ नहीं सकता है. राष्ट्रीयता का पाठ पढ़ाता है संघ : दिनेश सिंह वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि उनके परिसर में आरएसएस का जो प्राथमिक शिक्षा वर्ग लगा है, उसमें काफी उच्च स्तरीय बौद्धिक होती है. ऐसे शिविर का अपने परिसर में आयोजन कराकर वे सुखद अनुभूति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस युवाओं को राष्ट्रीयता व सेवा का पाठ पढ़ाता है. इससे जुड़ने के बाद युवा एक सच्चे देशभक्त एवं समाजसेवी बनेंगे.
BREAKING NEWS
युवाओं को सही दिशा देने की जरूरत : रवि शंकरजी
युवाओं को सही दिशा देने की जरूरत : रवि शंकरजी वनांचल डेंटल कॉलेज परिसर में आरएसएस का प्रांतीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग शिविरशारीरिक व बौद्धिक दोनों का प्रशिक्षण ले रहे हैं स्वयंसेवक15जीडब्ल्यूपीएच20- शिविर में शारीरिक प्रशिक्षण लेते हुए स्वयंसेवकप्रतिनिधि, गढ़वा. जिला मुख्यालय से छह किमी दूर स्थित वनांचल एजुकेशनल एवं वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा स्थापित डेंटल कॉलेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement