रमकंडा(गढ़वा) : रमकंडा थाना में दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ दयानंद प्रसाद जायसवाल ने की. बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मुहर्रम व दशहरा मनाने का निर्णय लिया. बैठक में बीडीओ श्री जायसवाल ने अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें.
इस तरह के त्योहारों में कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं. किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. उन्होंने 22 अक्तूबर को ही मूर्ति विसर्जन करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि 23 व 24 अक्तूबर को मुहर्रम के त्योहार में व्यवधान उत्पन्न न हो, इसलिए यह कदम उठाया जा रहा है. इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, पुलिस अवर निरीक्षक बीके बेसरा, सुनील पासवान, पुरुषोत्तम प्रसाद, विरेंद्र केसरी, अर्जुन ठाकुर, गोपाल चौरसिया, एनुल हक, डॉ प्रकाश गुप्ता, मोजीबुल रहमान, निरंजन यादव, सुदामा राम आदि उपस्थित थे.