24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिपोर्ट जमा नहीं करने पर प्रधान सहायक को शो कॉज

गढ़वा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने जिले के सभी कोषांगों में चल रही गतिविधियों की समीक्षा की. अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने कार्मिक कोषांग की समीक्षा करते हुए कहा कि अभी तक 900 कर्मियों का ही डाटा इंट्री हो सका है. उन्होंने वैसे विभाग जिसके प्रधान सहायकों […]

गढ़वा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने जिले के सभी कोषांगों में चल रही गतिविधियों की समीक्षा की. अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने कार्मिक कोषांग की समीक्षा करते हुए कहा कि अभी तक 900 कर्मियों का ही डाटा इंट्री हो सका है. उन्होंने वैसे विभाग जिसके प्रधान सहायकों ने अभीतक कर्मियों की सूची उपलब्ध नहीं करायी है, उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिये.

साथ ही दो दिन के अंदर सूची उपलब्ध कराने को कहा. वाहन कोषांग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि वाहनों के अधिग्रहण के लिए संबंधित मालिकों को नोटिस जारी किया जाये. इस दौरान बताया गया कि करीब 2000 लॉग बुक की आवश्यकता होगी. उपायुक्त ने इसे भी उपलब्ध कर लेने को कहा. मतदान सामग्री कोषांग में कोई सामग्री उपलब्ध नहीं होने पर उन्होंने 14 अक्तूबर को विशेष दूत रांची भेजकर सामग्री लाने के निर्देश दिये. प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी को निर्देश दिया गया कि प्रखंडस्तरीय सभी तरह के प्रशिक्षण अक्तूबर माह में संपन्न करा लें. इसके बाद नवंबर में अनुमंडल व जिलास्तर का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

16 अक्तूबर को निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारी का प्रशिक्षण दिया जायेगा. बैठक में इसके अलावा मीडिया कोषांग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मीडिया कोषांग का कार्य शुरू कर दिया जाये. मीडिया कोषांग में एलसीडी टीवी लगाने के निर्देश दिये गये.

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करें. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीराम तिवारी, अपर समाहर्ता संजय कुमार, प्रशिक्षु आइएएस सुशांत गौरव, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, डीपीआरओ अमेरिकन रविदास, जिला कृषि पदाधिकारी डॉ सुभाष सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी जर्नादन राम, समाज कल्याण पदाधिकारी देवेंद्र नारायण सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें