27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 सदस्यों में पांच ही पा रहे हैं प्रशिक्षण

रंका (गढ़वा) : रंका के सीआरसी के अंतर्गत प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रबंध समिति के सशक्तिकरण को लेकर आयोजित प्रशिक्षण सिर्फ खानापूरी बन कर रह गया है. इस समय सीआरसी केंद्र के 10 विद्यालय के चार–चार सदस्यों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण देना है. लेकिन गुरुवार से प्रारंभ हुए प्रशिक्षण में सभी 10 विद्यालय मिला […]

रंका (गढ़वा) : रंका के सीआरसी के अंतर्गत प्राथमिक मध्य विद्यालय के प्रबंध समिति के सशक्तिकरण को लेकर आयोजित प्रशिक्षण सिर्फ खानापूरी बन कर रह गया है. इस समय सीआरसी केंद्र के 10 विद्यालय के चारचार सदस्यों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण देना है.

लेकिन गुरुवार से प्रारंभ हुए प्रशिक्षण में सभी 10 विद्यालय मिला कर 40 सदस्यों की जगह मात्र पांच सदस्य पहुंचे हुए हैं. इन्हीं पांचों को प्रशिक्षण देकर किसी तरह खानापूरी की जा रही है. शिक्षा विभाग के निर्देश के मुताबिक सशक्तिकरण के लिए प्रत्येक विद्यालय से प्रबंध समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, एक सदस्य तथा एक वार्ड सदस्य को प्रशिक्षण देना है.

इसके लिए उप्रावि पोखरिया टोला, उप्रावि हथिया पत्थर, गौरगाड़ा, उप्रावि निमिया टोला चटकमान, बुनियादी विद्यालय रंका, कन्या मवि रंका, उप्रावि रंका, संस्कृत प्रावि रंका, उप्रावि शिवनाला, उमवि खपरो तथा उप्रावि अमरवादामर के विद्यालय को सूची में शामिल किया गया था. लेकिन कई विद्यालय से एक भी प्रतिनिधि प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुए.

कोई नहीं पहुंचा

प्रशिक्षण देने आये प्रशिक्षक विवेकानंद दुबे गौतम कुमार द्विवेदी ने बताया कि वे लोग प्रशिक्षण देने के लिए यहां आये हैं. लेकिन प्रशिक्षण लेनेवाला ही कोई नहीं है.

सूचना नहीं दी गयी

इस संबंध में संबंधित विद्यालय के प्रबंध समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि उन्हें प्रशिक्षण के लिए सूचना ही नहीं दी गयी है. कन्या मवि रंका के प्रबंध समिति अध्यक्ष सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि यदि उन्हें सूचना दी गयी होती, तो प्रशिक्षण में जरूर भाग लेते.

यही आरोप अन्य विद्यालय के प्रबंध समिति का भी है. रंका के बीपीओ प्रदीप सिंह ने कहा कि सभी सीआरपी को इस प्रशिक्षण के लिए विद्यालय के प्रबंध समिति को सूचित करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन सीआरपी ने इसमें लापरवाही बरती. कार्रवाई के लिए वे पत्र लिखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें