27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में 70 किलो आरडीएक्स बरामद

भंडरिया (गढ़वा) : पुलिस ने मंगलवार को भंडरिया थाना क्षेत्र के सनेया जंगल से 70 किलो आरडीएक्स समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. सूत्रों के मुताबिक, नक्सली संगठन भाकपा माओवादी जंगल में अलग-अलग जगहों पर विस्‍फोटक छिपा कर रखे थे. इनका इस्तेमाल कहां किया जाना था, इसका पता नहीं चल पाया है. छापामारी […]

भंडरिया (गढ़वा) : पुलिस ने मंगलवार को भंडरिया थाना क्षेत्र के सनेया जंगल से 70 किलो आरडीएक्स समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. सूत्रों के मुताबिक, नक्सली संगठन भाकपा माओवादी जंगल में अलग-अलग जगहों पर विस्‍फोटक छिपा कर रखे थे. इनका इस्तेमाल कहां किया जाना था,
इसका पता नहीं चल पाया है. छापामारी टीम में शामिल एएसआइ मंगल मुरमू के अनुसार, सर्च अभियान में बरामद विस्‍फोटक से कितना नुकसान हो सकता था, इसका आकलन स्थानीय स्तर पर संभव नहीं है. बरामद विस्‍फोटकों को जांच के लिए लेबोरेटरी में भेजा जायेगा.
11 घंटे चला ऑपरेशन : सीआरपीएफ 172 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट बीके सिंह के मुताबिक, नौ सितंबर से पुलिस व सीआरपीएफ के जवान संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे सनेया व आसपास के इलाके में सर्च अभियान चला रहे थे. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सनेया गांव से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. उससे गहन पूछताछ की. उसकी निशानदेही पर सनेया जंगल में छापामारी की गयी. खोजी कुत्ते की मदद से पुलिस ने लगातार 11 घंटे तक कठिन परिश्रम के बाद उक्त विस्फोटको को बरामद किया. ये सामान जंगल में अलग-अलग स्थानों में छिपा कर रखे हुए थे. सभी सामानों को जब्त कर भंडरिया थाना लाया गया है.
बरामद नौ हेलमेट मारे गये जवानों के!
सर्च अभियान में पुलिस के नौ क्षतिग्रस्त हेलमेट मिलने से पिछले दिनों इस इलाके में बारूदी सुरंग विस्फोट कर 15 पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना ताजा हो गयी. सूत्रों का कहना है कि ये सभी हैलमेट उन्हीं पुलिसकर्मियों की है, जिन्हें भंडरिया-बड़गड़ मार्ग स्थित ललमटिया के जंगल में विस्फोट में उड़ाया गया था. मारे गये जवानाें में भंडरिया थाना प्रभारी राजबली चौधरी भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें