गढ़वा. पुलिस ने मंगलवार को बैंक लूटने की योजना बना रहे तीन अपराधियों को बस स्टैंड स्थित शौचालय के पास से गिरफ्तार किया है.
कांडी निवासी प्रवीण कुमार, महेंद्र यादव और मदरसा रोड निवासी चिंटू चंद्रवंशी के पास से एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि तीनों अपराधी मझिआंव मोड़ स्थित वनांचल ग्रामीण बैंक को लूटने की योजना बना रहे थे. चिंटू चंद्रवंशी पहले भी बैंक की इसी शाखा में हुई लूट में शामिल था और जेल भी गया था. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के बाद छापेमारी में तीनों को पकड़ा गया.इन अपराधियों के खिलाफ गढ़वा थाने में धारा 399, 402, 25 (1 बी)(ए), 26 व 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है.