गढ़वा. एंबिशसन कंप्यूटर द्वारा स्थानीय राजकीय कन्या मवि के मैदान में लगाये गये न्यू बेस्ट ऑफ इंडिया एक्सपो व्यापार मेला की अवधि चार दिन और बढ़ा दी गयी है. मेला के संयोजक विकास तिवारी ने बताया कि बुधवार को मेला का समापन था. लेकिन चार दिनों के लिए इसे और बढ़ा दिया गया है. इस प्रकार अब यह मेला 19 जुलाई तक चलेगा. उन्होंने बताया कि पिछले दिन लगातार बारिश की वजह से कई दिन तक मेला को बंद करना पड़ा था. इसको देखते हुए मेला का समय बढ़ाया गया है.
यद्यपि बुधवार के बाद मेला में 75 स्टॉल में से 60 स्टॉल ही रहेंगे. मंगलवार की शाम मेला में मीडिया परिवार को सम्मानित किया गया. इस मौके पर गढ़वा एसडीपीओ प्रेमनाथ, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह, भाजपा नेता ओमप्रकाश तिवारी, विनय कुमार चौबे, बबलू दूबे, पूरन तिवारी, ब्रजेश उपाध्याय, अमित कुमार कश्यप ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को सम्मानित किया. इस मौके पर विकास तिवारी, सुशील उपाध्याय सहित मेला समिति के सभी सदस्य उप२स्थित थे.