गढ़वा : भाजपा के जिला मंत्री अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात कर खरौंधी प्रखंड के विकास से संबंधित 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा. सौंपे गये मांग पत्र में कहा है कि खरौंध प्रखंड राज्य के सबसे अंतिम छोर पर बसा हुआ है. जहां अभी तक विकास कि किरण नहीं पहुंच सकी है.
इस प्रखंड के लोग चहुंमुखी विकास के लिए सरकार से उम्मीद लगाये बैठे हैं. सौंपे गये 12 सूत्री मांग पत्र में डोमनी बराज का काम प्रारंभ करने, प्रखंड के बिजली से वंचित गांव में बिजली पहुंचाने, सीसरी डोमनी नदी में पुल का निर्माण करने, करीवाडीह सुडी पथ पर सूर्य मंदिर के समीप तथा रक्साहा टोला, हुसरू अदिवासी टोला व चौरिया पंडा नदी पर पुल का निर्माण करने, खरौंधी खोखा मार्ग में बहेरवा के पास पुल का निर्माण करने सहित अन्य मांगें शामिल है. प्रतिनिधि मंडल में पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृपाल द्विवेदी, रामचंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि देवदत्त प्रसाद, विश्वनाथ मोची, जगन्नाथ प्रसाद, रामखेलावन पासवान आदि शामिल है.