8जीडब्ल्यूपीएच19- बैंक के बाहर खड़े ग्रामीण हेडलाइन….एक महीने से बंद है बैंक, ग्राहक परेशान धुरकी (गढ़वा). कैशियर जयनील पांडेय की हत्या के बाद से धुरकी के टाटीदीरी ग्रामीण बैंक क ी शाखा बंद है. नौ जून को जयनील पांडेय का अपहरण किया गया था. उसके बाद से इस शाखा को बंद कर दिया गया है. शाखा क ो फिर से कब खोला जायेगा, इसको लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. इधर बैंक से जुड़े ग्रामीणों को काफी परेशानियांे का सामना करना पड़ रहा है. बैंक में प्रतिदिन ग्रामीणों की भीड़ लगी रहती थी. बताया जाता है कि नौ जून से लेकर अब तक करीब दो करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित हुआ है. खासतौर पर मध्याह्न योजना की राशि निकासी को लेकर परेशानी आ रही है. इस शाखा से जुड़े करीब दो दर्जन विद्यालयों में मध्याह्न भोजन प्रभावित होने लगा है. इसके अलावा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का लेनदेन, केसीसी का लेनदेन सहित प्रतिदिन जमा करने एवं निकालनेवाले लोग प्रभावित हो रहे हैं. इस संबंध में ग्रामीण विजय कुमार ने बताया कि उनका बच्चा बाहर पढ़ता है. लेकिन बैंक में पैसा होने के बाद भी वे दूसरे से कर्ज लेकर उसे पैसे भेजे हैं. इसी तरह से बैंक पहुंचे सुरेश गुप्ता, महेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि वे बैंक के बंद होने से कर्ज लेकर अपना काम चला रहे हैं. एसएचजी से जुड़ी सुषमा देवी ने कहा कि वे 15 दिनों से बैंक का चक्कर लगा रही हैं, लेकिन यह कब खुलेगा कोई बताने वाला भी नहीं है. इधर इस संबंध में शाखा प्रबंधक गोपाल मिश्रा ने दूरभाष पर बताया कि गढ़वा जिला मुख्यालय से ही अभी बैंक का कार्य निबटाया जा रहा है. कु छ ही दिनों में आदेश मिलने पर शाखा में कार्य प्रारंभ्२ा कर दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
कैशियर के अपहरण व हत्या के वाकये के बाद
8जीडब्ल्यूपीएच19- बैंक के बाहर खड़े ग्रामीण हेडलाइन….एक महीने से बंद है बैंक, ग्राहक परेशान धुरकी (गढ़वा). कैशियर जयनील पांडेय की हत्या के बाद से धुरकी के टाटीदीरी ग्रामीण बैंक क ी शाखा बंद है. नौ जून को जयनील पांडेय का अपहरण किया गया था. उसके बाद से इस शाखा को बंद कर दिया गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement