21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने निदेशक का घेराव किया

8जीडब्ल्यूपीएच15-निदेशक का विरोध करते ग्रामीण मेराल(गढ़वा). मेराल प्रखंड के बनखेता व कुंभी गांव में बीज वितरण करने गये क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र चियांकी, पलामू के निदेशक डीएन सिंह का ग्रामीणों ने घेराव किया. ग्रामीण बनखेता एवं कंुभी गांव में विभाग की ओर से चल रहे कार्यों से असंतुष्ट थे. ग्रामीण करीब दो घंटे तक डीएन […]

8जीडब्ल्यूपीएच15-निदेशक का विरोध करते ग्रामीण मेराल(गढ़वा). मेराल प्रखंड के बनखेता व कुंभी गांव में बीज वितरण करने गये क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र चियांकी, पलामू के निदेशक डीएन सिंह का ग्रामीणों ने घेराव किया. ग्रामीण बनखेता एवं कंुभी गांव में विभाग की ओर से चल रहे कार्यों से असंतुष्ट थे. ग्रामीण करीब दो घंटे तक डीएन सिंह का घेराव कर हंगामा व नारेबाजी करते रहे. ग्रामीणों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन से जुड़े कार्यक्रम के तहत यहां करोड़ों की राशि खर्च करनी है. लेकिन कृषि विज्ञान केंद्र खानापूर्ति कर रहा है. बीज के चंद पैकेट से यहां के किसान संतुष्ट नहीं है. इस मौके पर निदेशक श्री सिंह ने ग्रामीणों ने समझाते हुए उन्हें आश्वस्त कराया कि कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से चल रहे कार्यों में किसी प्रकार की अनियमिमतता नहीं बरती जायेगी. ग्रामीणों को पूरा लाभ दिया जायेगा. इस अवसर पर ग्रामीण सुनील यादव, चंदेश राम, अनिल सिंह, अखिलेश यादव, प्रमीला कुंवर, पूरन यादव, दशरथ सिंह, शिव विश्वकर्मा अ२ादि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें