मामला सदर अस्पताल गढ़वा का गढ़वा. स्थानीय सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती एक महिला के परिजनों से दलालों ने रक्त देने के नाम पर 3500 रुपये ठग कर फरार हो गये. समाचार के अनुसार केतार थाना क्षेत्र के ताली गांव निवासी योगेंद्र राम की पत्नी चंचला देवी को यक्ष्मा होने के बाद सदर अस्पताल गढ़वा में इलाज के लिए भरती किया गया था. चिकित्सकों ने उसे एक यूनिट रक्त चढ़ाने की सलाह दी.
रक्त के लिए चंचला के पिता बुलू राम जब इधर- उधर पता कर रहे थे, इसी बीच एक युवक ने रक्त दिलाने के लिए उनसे 2500 रुपये तथा चंचला की मां तेतरी देवी से 1000 रुपये ठग लिये और वहां से फरार हो गया. उसने बताया कि शनिवार की रात एक युवक आया और कहा कि वह अस्पताल में काम करता है. आप पैसा दीजिये, आपको खून उपलब्ध करा देंगे. लेकिन वह युवक उनलोगों से पैसा लेने के बाद वहां से फरार हो गया.