रमना(गढ़वा) : यूपी के कोन थाना अंतर्गत पिपराखाड़ निवासी प्रेम पासवान के 22 वर्षीय पुत्र संतोष पासवान द्वारा रमना निवासी मीना देवी की पुत्री छाया कुमारी क ो भगा कर शादी कर लेने का मामला प्रकाश मंे आया है. इसके पहले छाया कुमारी की मां ने 16 सितंबर 2014 को रमना थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी.
इसी आलोक में गुप्त सूचना के आधार पर रमना एएसआइ आर बाखला ने कोन स्थित पिपराखाड़ पहंुच कर दोनों को हिरासत में ले लिया, जहां दोनों के छह माह पूर्व ही वाराणसी मंदिर में शादी करने की बात सामने आयी है. पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है.