35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूप व उमस ने बीमारी बढ़ायी

सगमा(गढ़वा) : प्रखंड में भीषण गरमी और उमस से लोग बीमारी की चपेट में आने लगे हैं. विदित हो कि इस समय इस इलाके में सुबह से ही आसमान से आग का गोला बरसना शुरू हो जा रहा है. इससे लोगों का देह झुलसने लगता है. घर में लगे पंखा व कूलर भी इस गरमी […]

सगमा(गढ़वा) : प्रखंड में भीषण गरमी और उमस से लोग बीमारी की चपेट में आने लगे हैं. विदित हो कि इस समय इस इलाके में सुबह से ही आसमान से आग का गोला बरसना शुरू हो जा रहा है. इससे लोगों का देह झुलसने लगता है. घर में लगे पंखा व कूलर भी इस गरमी में राहत नहीं दे पा रहे हैं.
इसके कारण लोगों में पेट दर्द, उल्टी व दस्त की शिकायत आम हो गयी है. इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुरकी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि लू लगने से पेट में पानी की कमी हो जाती है. इसके कारण मरीज को दस्त होने लगता है.
इससे मरीज बेहद कमजोर हो जाते हैं. यदि इसका तुरंत उपचार नहीं किया जाये, तो उसका रक्तचाप काफी निम्न हो जाता है और गुर्दा प्रभावित होने का खतरा बढ़ जाता है. उन्होंने बताया कि गरमी बढ़ने से हिट स्ट्रॉक के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इससे बचने के लिए लोगों को अधिक पानी पीना चाहिए. अधिक पानी पीने से तापमान नियंत्रित रहेगा. उन्होंने घर से बाहर निकलते समय माथे पर सूती कपड़ा तथा शरीर को पूरी तरह ढकने की सलाह दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें