धुरकी (गढ़वा) रास्ता भटक कर जंगल में पहुंच गये थे दोनों खुटिया के राजू की मौत, बड़ा भाई प्रभु अस्पताल में धुरकी(गढ़वा). धुरकी प्रखंड स्थित खुटिया गांव के रामदयाल गौड़ के पुत्र राजू (6) की तेज धूप व लू लगने से मौत हो गयी. उसका बड़ा भाई प्रभु (8) का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों भाई बुधवार की दोपहर अपनी मां को खोजने निकले थे.
भटक कर दोनों जंगल में चले गये और घर का रास्ता भूल गय. दोनों रात भर जंगल में भटकते रहे. भूख -प्यास से व्याकुल होकर जंगल में ही बेहोश हो गये. गुरुवार की सुबह बीड़ी पत्ता तोड़नेवाले गांव के मजदूरों ने प्रभु और राजू को बेहोशी की हालत में देखा. बच्चों को लेकर उसके घर पहुंचे. लेकिन रास्ते में ही छोटे भाई राजू ने दम तोड़ दिया.