गढ़वा. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के उदासीन रवैये के कारण नेतरहाट आवासीय विद्यालय व इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हजारीबाग के लिए प्रवेश परीक्षा में छात्रों की संतोषजनक उपस्थिति नहीं हो सकेगी. दोनों विद्यालय के लिए शुक्रवार को परीक्षा ली जायेगी.
इसमें नेतरहाट के लिए 117 व इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में मात्र 48 परीक्षार्थी ही हिस्सा लेंगे. जबकि यदि शिक्षा विभाग की ओर से प्रयास किया जाता, तो यह संख्या 1000 की जा सकती थी. कम संख्या होने के कारण पूरे जिले में एकमात्र परीक्षा केंद्र गोविंद उवि को बनाया गया है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम ने स्वीकार किया कि इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की जरूरत है. उन्होंने बताया कि पिछली बार इससे भी कम परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. इस बार आंकड़ा थोड़ा बढ़ा है.