गढ़वा गढ़वा जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने डीएसइ अरविंद कुमार का घेराव किया. डीएसइ को करीब तीन घंटे तक कार्यालय से बाहर नहीं निकलने दिया. शिक्षकों ने डीएसइ पर नियमानुसार प्रोन्नति नहीं देने का आरोप लगाया. कहा कि प्रोन्नति लेना उनका अधिकार है, लेकिन इसमें टाल-मटोल का रवैया अपनाया जा रहा है.
घेराव का नेतृत्व संघ के महासचिव कमलेश्वर पांडेय ने किया. श्री पांडेय ने कहा कि उन्होंने पांच सूत्री मांगों को लेकर पूर्व में ही डीएसइ एवं सरकार को पत्र भेजा था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. यह शिक्षकों के साथ ज्यादती है. घेराव के पश्चात शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल डीएसइ से मिला. डीएसइ ने अपनी ओर से समुचित कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया. मौके पर कृष्णा पाठक, रामकृष्ण पांडेय, सीताराम चौबे आदि उपस्थित थे.