24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने डीलर को घेरा, हंगामा किया

गढ़वा : मेराल प्रखंड के ओखरगाड़ा पंचायत के टिकुलडीहा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को डीलर गोपाल प्रसाद यादव ने खाद्यान्न व तेल वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. ग्रामीणों ने डीलर को काफी देर तक बंधक बनाये रखा. ग्रामीणों का आरोप था कि डीलर जून के बाद अभी तेल दे रहे हैं. […]

गढ़वा : मेराल प्रखंड के ओखरगाड़ा पंचायत के टिकुलडीहा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को डीलर गोपाल प्रसाद यादव ने खाद्यान्न तेल वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. ग्रामीणों ने डीलर को काफी देर तक बंधक बनाये रखा. ग्रामीणों का आरोप था कि डीलर जून के बाद अभी तेल दे रहे हैं.

जुलाई अगस्त का पूरा केरोसिन कालाबाजारी कर दिये. पूछने पर कहते हैं कि तेल मिला ही नहीं. ग्रामीणों का कहना था कि डीलर के साथ जो दबंगई दिखाता है, उसे डीलर 50 से 100 लीटर तक मिट्टी तेल दे देता है, जबकि कार्डधारी को चार लीटर की जगह दो लीटर ही देकर भगा देता है.

शनिवार को ग्रामीण डीलर के यहां तेल लेने पहुंचे थे की इसी बीच हंगामा हो गया. लाभुक फु देना प्रजापति के मुताबिक उसे तीन महीने से तेल नहीं मिला, जिस कारण वह ब्लैक में तेल ले रहा है.

सुनील प्रसाद ने भी डीलर पर मनमानी का आरोप लगाया. उसने कहा कि तीन महीने में दो महीने का तेल ब्लैक कर दिया गया. इसी तरह का आरोप हरफुद्दीन खां, मसीहन बीबी, राजेश प्रजापति, इसलाम खां, मुंद्रिका प्रसाद, नजीना खातून ने भी लगाये.

आरोप झूठा है : डीलर: डीलर गोपाल प्रसाद से पूछने पर उसने आरोप को झूठा बताया. उसने कहा कि यहां दबंगों का राज चलता है. लोग भय दिखा कर तेल राशन ले जाते हैं. इसकी सूचना वे एमओ सुबोध कुमार सिंह को कई बार दिये. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें