गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के जरदे गांव निवासी सुदामा पासवान के पुत्र वसंत पासवान को मंगलवार की रात टीपीसी के उग्रवादियोंं ने बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती किया गया है. समाचार के अनुसार जरदे गांव में महेश यादव एक पीसीसी सड़क बना रहा है. उक्त कार्य में वसंत मुंशी के रूप में कार्य की देखरेख कर रहा है. वसंत के मुताबिक रात में करीब 10-15 की संख्या में टीपीसी के उग्रवादी उसके घर पहुंचे.
घर पहुंच कर उग्रवादियों ने घर का ताला खुलवाया और सड़क के एवज में दो लाख रुपये लेवी मांगी. इसपर जब उसने कहा कि वह इस संबंध मंे ठेकेदार से बात करेगा. लेकिन उग्रवादी उसकी बात से संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने वसंत को कुछ दूरी पर ले गये और उसे बंदूक के कुंदे से उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी. इस मारपीट में उसका हाथ टूट गया है. उसने बताया कि उग्रवादी उसकी बुरी तरह पीट कर घायल कर वहीं छोड़ कर चलते बने. पीछे से गये परिवार के सदस्यों ने उसे घर ला कर फिर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस इसकी सूचना मिलने के बाद घटना की छानबीन में लग गयी है. रिपोर्ट-राजकमल तिवारी