अध्यक्ष पद के लिए दो परचे दाखिलगढ़वा. मझिआंव नगर पंचायत चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को दो नामांकन पत्र दाखिल किये गये. खजुरी गांव निवासी पूर्व मुखिया प्रभुदयाल सिंह की पुत्री संध्या देवी व मझिआंव निवासी अवध बिहारी सिंह की पत्नी लक्ष्मी देवी ने नामांकन पत्र जमा किया. इस प्रकार अब तक अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करनेवालों की संख्या 11 हो गयी है. जबकि वार्ड पार्षद पद के लिए अंतिम दिन विभिन्न वाडोंर् के लिए कुल 26 नामांकन पत्र दाखिल किये गये. शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी, जबकि उसके बाद सोमवार को प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे.पिता के कायोंर् को आगे बढ़ाऊंगी : संध्या देवी8जीडब्ल्यूपीएच13- समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंची संध्या देवीअध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अजय सिंह की पत्नी संध्या देवी ने कहा कि उनके पिता मझिआंव के 32 वर्ष तक मुखिया रहे थे. अपने काफी समर्थकों के साथ पहुंची श्रीमती देवी ने कहा कि उनके पिता ने नि:स्वार्थ भाव से लोगोंे के लिए काम किया है. वे अपने पिता के आदशोंर् पर चलते हुए लोगों के लिए काम करेंगी. उन्होंने कहा कि खजुरी जलाशय कामुद्दा हो या क्षेत्र की बिजली, पानी, रोजगार व अन्य समस्याएं हों, वे उसे पूरा करेंगी. महिलाओं को स्वावलंबी बना कर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने का रास्ता बनाऊंगी.
BREAKING NEWS
मझिआंव…2…वार्ड पार्षद के लिए 26 नामांकन
अध्यक्ष पद के लिए दो परचे दाखिलगढ़वा. मझिआंव नगर पंचायत चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को दो नामांकन पत्र दाखिल किये गये. खजुरी गांव निवासी पूर्व मुखिया प्रभुदयाल सिंह की पुत्री संध्या देवी व मझिआंव निवासी अवध बिहारी सिंह की पत्नी लक्ष्मी देवी ने नामांकन पत्र जमा किया. इस प्रकार अब तक अध्यक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement