गढ़वा. सेंट्रल बैंक गढ़वा एवं एसबीआइ के 26 बकायेदारों के विरुद्ध नीलाम पत्र न्यायालय में नीलाम पत्र वाद दायर किया गया है. इसके अलावा 14 बकायेदारों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. जिनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है, उनमें फरठिया के रामानुज पासवान, रमना के सत्यप्रकाश सोनी, नगरऊंटारी भोजपुर के मनदीप साह, धमनी के अनिल अग्रवाल, बहियार कला के उपेंद्र उरांव, बगौंधा के सुनील कुमार, सरहसताल के रामदत्त पासवान, जमुआ के विश्वनाथ उरांव, राम अवतार राम व संपत राम, पतहरिया कला के जीतू राम, बुलका रमना के हमीद अंसारी, रमना निवासी रामनाथ साह व सुरज कुमार गुप्ता शामिल हैं. जबकि नीलाम पत्र दायर होने वाले बकायेदारों में मदरसा रोड गढ़वा के प्रभु मेहता, चेतना के एसके कलामुद्दीन, कल्याणपुर के मुख्तार खान, गुरदी के शेख अनवर, पेशका मेराल के रहमतुल्ला अंसारी, ओखरगाढ़ा के साबिर अंसारी, पतसा पूर्वी टोला के मिथलेश सिंह, नगरऊंटारी की फूलमति देवी, पिपरडीह के सतीश कुमार चौबे, कोलझीकी के हनीफ अंसारी, कधवन के सबीत अंसारी, महुली के बैजनाथ उरांव, चेचरिया के सुधीर कुमार, कधवन के साहिद हुसैन अंसारी, अमहर के विजय सिंह, सोनडीहा के ललित नारायण सिंह, चितविश्राम के गुलाब पांडेय व गिरजा पांडेय, नगरऊंटारी के बृजमोहन राम, आंध्र प्रदेश के उंगटूर के विनय कुमार, सोनडीहा धुरकी के विनय राम, सगमा के रामनाथ पासवान आदि शामिल हैं.
BREAKING NEWS
14 बकायेदारों के खिलाफ वारंट
गढ़वा. सेंट्रल बैंक गढ़वा एवं एसबीआइ के 26 बकायेदारों के विरुद्ध नीलाम पत्र न्यायालय में नीलाम पत्र वाद दायर किया गया है. इसके अलावा 14 बकायेदारों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. जिनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है, उनमें फरठिया के रामानुज पासवान, रमना के सत्यप्रकाश सोनी, नगरऊंटारी भोजपुर के मनदीप साह, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement