24जीडब्ल्यूपीएच3- विद्यालय की जांच करते आयुक्त जेपी लकड़ागढ़वा. पलामू कमिश्नर जेपी लकड़ा ने शुक्रवार को स्कूल चलें-चलायें अभियान के तहत मेराल, मझिअंाव एवं कांडी के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. श्री लकड़ा ने उमवि दलेली, उमवि अखौरीतहले, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कांडी, मवि लमारी, कन्या मवि कांडी, मवि कांडी आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां स्कूल चलंे अभियान के तहत नामांकन की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस मौके पर एडीपीओ अंबुज्या पांडेय भी उपस्थित थे. इसी तरह जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम ने भी मेराल, चिनिया एवं डंडई प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान मवि पेशका में पढ़ रहे पाचवीं एवं छठी क क्षा के बच्चों को गिनती एवं पहाड़ा की जानकारी नहीं होने पर आश्चर्य व्यक्त किया. साथ ही विद्यालय में मेनू के अनुसार बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं देने पर नाराजगी जतायी. इसी तरह क ल्याणपुर मवि की स्थिति भी खराब रहने पर वहां के प्रधानाध्यापक क ो फटकार लगायी. इसी तरह मवि तसरार, उर्दू मवि चिरका, मवि चिनिया, कस्तूरबा गंाधी आवासीय विद्यालय चिनिया का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान लक्ष्य के अनुरू प बच्चों का नामांकन नहीं होने पर नाराजगी जतायी.
BREAKING NEWS
विद्यालयों का किया निरीक्षण
24जीडब्ल्यूपीएच3- विद्यालय की जांच करते आयुक्त जेपी लकड़ागढ़वा. पलामू कमिश्नर जेपी लकड़ा ने शुक्रवार को स्कूल चलें-चलायें अभियान के तहत मेराल, मझिअंाव एवं कांडी के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. श्री लकड़ा ने उमवि दलेली, उमवि अखौरीतहले, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कांडी, मवि लमारी, कन्या मवि कांडी, मवि कांडी आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement