36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसव के नाम पर वसूली

हाल हैदरनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा, ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है. हुसैनाबाद(पलामू) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर में प्रसव के लिए वसूली का आरोप है. नहीं देने पर पुरजा नहीं देने व किसी प्रकार की पीड़ा होने पर नहीं देखने धमकी दी जाती है. इसी प्रकार का एक मामला […]

हाल हैदरनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा, ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है.
हुसैनाबाद(पलामू) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर में प्रसव के लिए वसूली का आरोप है. नहीं देने पर पुरजा नहीं देने व किसी प्रकार की पीड़ा होने पर नहीं देखने धमकी दी जाती है. इसी प्रकार का एक मामला मंगलवार को सामने आया. हैदरनगर के बैंक रोड निवासी कामेश्वर मेहता ने मंगलवार की सुबह अपनी पुत्र वधू को हैदरनगर अस्पताल में भरती कराया. उनकी पुत्र वधू चिंता देवी को सुबह सात बजे के करीब प्रसव हो गया.
आरोप है कि प्रसव के बाद कार्यरत एएनएम द्वारा पैसे की मांग की गयी. विरोध करने पर उन्हें पुरजा नहीं देने व पीड़ा होने पर नहीं देखने की धमकी दी गयी. उन्होंने जान बचाने के लिए एएनएम को 500 रुपये दे दिया. चिंता देवी के ससुर कामेश्वर मेहता ने अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद के कार्यालय में आवेदन देकर एएनएम द्वारा जबरन पैसा वसूल करने का आरोप लगाया है. यह कोई पहला मामला नहीं है.
हैदरनगर समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं से रकम वसूल करने का आरोप है. विरोध करने पर उन्हें कहा जाता है कि उन्हें पुरजा दिया जायेगा, तभी प्रोत्साहन राशि का भुगतान होगा. यही वजह है कि महिलाएं उन्हें पैसा दे दिया करती हैं. इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद के उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनका स्थानांतरण हो गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके रवि ने कहा कि उन्हें कोई शिकायत पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर दोषी पाये जाने पर कार्रवाईकी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें