बड़गड़ (गढ़वा) : मोबाइल का प्रभाव न सिर्फ शहरी क्षेत्रों तक सीमित है, बल्कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग इससे प्रभावित हैं. ग्रामीण क्षेत्र के लोग मोबाइल से न सिर्फ लोगों से हालचाल एवं सूचनाओं का आदान–प्रदान कर रहे हैं, बल्कि मोबाइल पर ही प्रेमी युगल स्वयं शादी भी तय कर रहे हैं.
ऐसा ही एक वाकया भंडरिया प्रखंड के बड़गड़ गांव में मंगलवार को हुआ है. बड़गड़ निवासी जयकिशुन प्रसाद का पुत्र संतोष कुमार अपने मोबाइल से मध्य प्रदेश की दुर्ग निवासी मोहनिका गवाल चंद्रवंशी से एक साल से जुड़ा हुआ था. मोबाइल से दोनों के बीच प्रेम बढ़ा, जिसकी परिणति मंगलवार को गढ़वा में कोर्ट मैरेज के रूप में हो गयी.
बिना एक–दूसरे को देखे, दोनों प्रेमी युगल ने शादी के लिए रजामंदी जतायी. स्वीकारोक्ति मिलने पर प्रेमिका मंगलवार को गढ़वा पहुंची और कोर्ट में दोनों की शादी संपन्न हुई. यह मामला इस इलाके में काफी चर्चा का विषय है.