खरौंधी (गढ़वा ) : खरौंधी थाना क्षेत्र के झुरीबंाध गांव के वृद्ध दंपती ने थाना प्रभारी पर केस नहीं दर्ज करने का आरोप लगाया है. अंधे और बहरे 70 वर्षीय रामधनी चौधरी और उनकी पत्नी शांति देवी ने प्रतिनिधि क ो कहा कि वे लोग पांच किलोमीटर पैदल चल कर गांव के ही सुखन साव और उसके परिवार वालों पर मारपीट करने, चोरी करने, छप्पर पीटने का केस दर्ज कराने थाना पहुंचे थे. लेकिन थाना प्रभारी ने उनकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की.
उल्टे उसके साथ मारपीट करने वाले सुखन साव ने मुझ पर हत्या का केस दर्ज करा दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया कि रामधनी और सुखन साव के परिवार के सदस्यों के बीच गाली गलौज के बाद झगड़ा हुआ था, जिसमें सुखन साव के लोगों क ो चोट आयी थी. सुखन साव एक दिन पूर्व में ही थाना पहंुच कर केस दर्ज करा दिया था.
वहीं रामधनी एक दिन बाद यहां पहंुचा है. उन्होंने कहा कि रामधनी साव द्वारा दिये गये आवेदन मंे ऐसा कोई तथ्य नहीं है, जिसके आधार पर केस दर्ज किया जा सके. नगरऊंटारी एसडीपीओ सुरजीत कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि थाना में२ ही केस दर्ज होगा.