25जीडब्ल्यूपीएच8- इस तरह पानी के लिये परेशान हैं लोग भवनाथपुर(गढ़वा). सेल आरएमडी भवनाथपुर खदान समूह के आवासीय परिसर टाउनशिप में गरमी की दस्तक से ही पेजयल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. जल स्तर नीचे की ओर खिसकता जा रहा है. जिसके कारण आवासीय परिसर में लगे लगभग दो दर्जन से अधिक चापानल सूख गये हैं. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने तेजी से अपने अपने आवास पर डीप बोर कराने का काम शुरू कर दिया है. लोगों को कहना है कि गरमी की शुरुआत में ही यह हाल है, तो भीषण गरमी में क्या होल होगा? पेयजल की समस्या को देखते हुए कई लोग अपने परिजनों को घर पहुंचा चुके हैं. उनका कहना कि गरमी बाद वे अपने परिवार को यहां लायेंगे. इधर डीप बोर कराने वाले संजय पांडेय अपने बोर से पाइप द्वारा लोगों को पानी उपलब्ध करा रहे हैं. इधर इन समस्याओं से सेल प्रबंधन बेखबर है. विदित हो कि पिछले दो वर्ष से टाउनशिप में पेजयल की आपूर्ति ठप है. टाउनशिप के संजय पांडेय का कहना है कि नवरात्र को देखते हुुए वे पाइप द्वारा लोगों को पानी उपलब्ध करा रहे हैं, लेकिन भीषण गरमी में समस्या बढ़ जायेगी. इस बारे मंे पूछे जाने पर सेल के संबंधित पदाधिकारी लो वोल्टेज और पाइप लाइन की खराबी की बात कह पल्ला झाड़ ले रहे हं२ै.
BREAKING NEWS
जी….टाउनशिप में पेजयल की समस्या गहरायी
25जीडब्ल्यूपीएच8- इस तरह पानी के लिये परेशान हैं लोग भवनाथपुर(गढ़वा). सेल आरएमडी भवनाथपुर खदान समूह के आवासीय परिसर टाउनशिप में गरमी की दस्तक से ही पेजयल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. जल स्तर नीचे की ओर खिसकता जा रहा है. जिसके कारण आवासीय परिसर में लगे लगभग दो दर्जन से अधिक चापानल सूख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement