Advertisement
84 विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन बंद
एसडीओ ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की नगरऊंटारी (गढ़वा) : अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में अनुमंडल के सभी बीपीओ, सीआरपी व बीआरपी के साथ बैठक की. बैठक में शिक्षा विभाग की कार्यो की समीक्षा की गयी. अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी बीपीओ को सीआरपी व बीआरपी के माध्यम से […]
एसडीओ ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की
नगरऊंटारी (गढ़वा) : अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में अनुमंडल के सभी बीपीओ, सीआरपी व बीआरपी के साथ बैठक की. बैठक में शिक्षा विभाग की कार्यो की समीक्षा की गयी. अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी बीपीओ को सीआरपी व बीआरपी के माध्यम से मध्याह्न् भोजन की अद्यतन स्थिति का रिपोर्ट प्राप्त कर अवगत कराने का निर्देश दिया. बीपीओ द्वारा बताया गया कि छात्र संख्या के अनुपात में विद्यालयों में थाली की कमी है.
छात्र-छात्रओं के पोशाक के लिए राशि अभी तक विद्यालय प्रबंधन समिति को उपलब्ध नहीं कराया गया है. केतार प्रखंड में 14, भवनाथपुर में 25, खरौंधी में आठ, धुरकी में 11, सगमा व रमना में नौ-नौ विशुनपुरा व नगरऊंटारी प्रखंड के चार-चार विद्यालयों में राशि के अभाव में मध्याह्न् भोजन बंद है. बीपीओ ने यह बताया कि बच्चों के सतत व व्यापक मूल्यांकन के लिए बजट का कोई प्रावधान नहीं है और न कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश है, जिसके कारण परेशानी होती है. छात्र अनुपात में शिक्षकों की कमी है. एसडीओ ने सतत व व्यापक मूल्यांकन के लिए व जिस विद्यालय में छात्र अनुपात से अधिक पारा शिक्षक हैं, वहां से उन्हें छात्र अनुपात से कम शिक्षक वाले विद्यालय में स्थानांतरित करने की मांग जिला कार्यकारिणी से करने का निर्देश दिया.
रमना, विशुनपुरा, सगमा व धुरकी प्रखंड में नि:शक्त छात्र-छात्रओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हो गया है. शेष प्रखंडों में आगामी 25 मार्च तक प्रतियोगिता कराने का निर्देश एसडीओ ने किया. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के वार्डेन ने विद्यालय के चहारदीवारी निर्माण की मांग की. वहीं नगरऊंटारी कस्तूरबा विद्यालय में भवन की कमी बताया. बैठक में भवनाथपुर के बीपीओ संतोष दुबे, रमना बीपीओ सरोज पांडेय, नगरऊंटारी बीपीओ गोपाल सिंह यादव, आमोद रंजन, सीआरपी संजय कुमार सिंह, अजय कुमार, प्रशांत देव, शक्तिदास सिन्हा, शोभा पांडेय, बैजनाथ प्रसाद सहित अनुमंडल के सभी सीआरपी, बीआरपी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement