गढ़वा : जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सह गढ़वा एसडीओ राजीव रंजन ने 13 बकायेदारों के विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. इसकी तामिला के लिए गढ़वा व मझिआंव थाना प्रभारी को निर्देश दिये गये हैं.
समाचार के अनुसार इस मामले में चौधराना बाजार निवासी संजय कुमार केसरी, मझिआंव के कामता निवासी लक्ष्मी साव, बरडीहा निवासी महेंद्र प्रजापति, अखौरीतहले निवासी संतोष कुमार, गढ़वा के संघत मुहल्ला निवासी छोटू कुमार सोनी, कलवार मुहल्ला के भोला कुमार सोनी, संतोष कुमार सोनी, मनोज कुमार सोनी, गढ़वा पान दुकान के कैलाश कुमार, गढ़देवी मुहल्ला निवासी मनोज कुमार पटवा, नंद कुमार, पठानटोली के मनीष कुमार तथा रॉकी मुहल्ला निवासी रोहित कुमार का नाम शामिल है. उधर एक अन्य आदेश में 21 बकायेदारों को 30 दिन के अंदर नीलाम पत्र न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है.
इनमें रंका थाना के खपरो निवासी मो हकीम अंसारी, मानपुर के मोख्तार अंसारी, रंका के इजाज अहमद, सलैया के किशुन भुइयां, सेवाडीह के मो अजीम अंसारी, रंका के इसलाम मियां, पुरन प्रजापति, सतीश कुमार, नीतिश कुमार सिंह, शंभु कुमार, अशोक कुमार, होन्हे कला के सरयू यादव,मोहन राम, झूरी राम, नगराहा के संतोषी राम, मानपुर के अमरूद्दीन अंसारी, सोनदाग के दया राम, रंका के कमलेश कुमार सिन्हा, विनित प्रसाद, नगराहा के लछू भुइयां, रंका के ब्रजेश कुमार चौरसिया व बेबी देवी को उपस्थित होने का आदेश दिया गया है.