36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी…डूब क्षेत्र के किसानों को मुआवजा दें

4जीडब्ल्यूपीएच7- पत्रकार वार्ता मंे शामिल रामचन्द्र केशरी व अन्यगढ़वा. पूर्व मंत्री सह झाविमो नेता रामचंद्र केशरी ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कनहर नदी पर अमवार के पास बनाये जा रहे डैम के डूब क्षेत्र के ग्रामीणों क ो मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने डैम से प्रभावित लोगों की सूची […]

4जीडब्ल्यूपीएच7- पत्रकार वार्ता मंे शामिल रामचन्द्र केशरी व अन्यगढ़वा. पूर्व मंत्री सह झाविमो नेता रामचंद्र केशरी ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कनहर नदी पर अमवार के पास बनाये जा रहे डैम के डूब क्षेत्र के ग्रामीणों क ो मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने डैम से प्रभावित लोगों की सूची बनाने एवं सीमांकन करने की भी मांग की है. इसको लेकर उन्होंने सोनभद्र जिलाधिकारी एवं कनहर परियोजना के अधिशासी अभियंता क ो मांग पत्र सौंपा है. इसमें उन्होंने कहा है कि कनहर परियोजना में तेजी से काम किया जा रहा है. लेकिन इसका कोई भी सर्वे या सीमांकन नहीं किया गया है. इस कारण धुरकी प्रखंड के चार गांव फेपसा, भूमफोर, सुरू एवं परासपानी कला के करीब चार हजार लोग डूब क्षेत्र में होने के बावजूद मुआवजा हासिल नहीं कर सके हैं. बुधवार को पार्टी कार्यालय में श्री केशरी ने पत्रकारों को बताया कि सभी प्रभावित परिवार के लोगों को मुआ२वजा देने एवं पुर्नवास के साथ नौकरी देने की मांग उन्होंने मांग पत्र में की है. उन्होंने कहा कि यदि इस पर अमल नहीं किया गया, तो वे कोर्ट की शरण में जायेंगे. २

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें