Advertisement
पांच घंटा एनएच-75 जाम
ट्रक के धक्के से युवक की मौत, विरोध में एसडीओ व विधायक के आश्वासन के बाद हटा जाम गढ़वा : गढ़वा शहर से गुजरे एनएच-75 पर रविवार की सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से गढ़देवी मुहल्ला निवासी कुंदन कुमार जायसवाल(19 ) की ही मौत हो गयी. समाचार के अनुसार करीब नौ बजे जब […]
ट्रक के धक्के से युवक की मौत, विरोध में
एसडीओ व विधायक के आश्वासन के बाद हटा जाम
गढ़वा : गढ़वा शहर से गुजरे एनएच-75 पर रविवार की सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से गढ़देवी मुहल्ला निवासी कुंदन कुमार जायसवाल(19 ) की ही मौत हो गयी. समाचार के अनुसार करीब नौ बजे जब कुंदन घर से निकल कर सड़क से गुजर रहा था, इसी दौरान वह गिर गया और उसे ट्रक ने कुचल डाला. दुर्घटना के बाद शहर के लोगों ने कुंदन को तुरंत गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस घटना से आक्रोशित शहरवासियों ने एनएच-75 को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग दिन में शहर से होकर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने, मृतक के आश्रित को 10 लाख रुपये मुआवजा और एक व्यक्ति को नौकरी देने, शहर के लिए बाइपास का शीघ्र निर्माण करने, गढ़देवी मोड़ के पास मजदूरों की जमावरे को हटाने की मांग कर रहे थे.
जाम की खबर सुनने के बाद विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्र ने पहुंच कर जामकर्ताओं से बात की. उन्होंने जामकर्ताओं के सभी मांगों को मानने का आश्वासन दिया.
इसके बाद करीब पांच घंटे के बाद जाम समाप्त हुआ. इस मौके पर प्रशासन की ओर से पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार, एके ठाकुर, थाना प्रभारी निरंजन कुमार, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट महेश कुमार पुलिस बल के साथ उपस्थित थे. जबकि नागरिकों की ओर नपं उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, भाजपा नेता मुरली श्याम सोनी, विनय चौबे, ब्रजेश उपाध्याय, राजेंद्र प्रसाद केसरी, संतोष केसरी, बबूल पटवा, उमेश कश्यप, विजय ठाकुर, राजेश नवरंग, सचिन कमलापुरी, उत्तम कमलापुरी, कंचन कुमार साहू आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement