प्रतिनिधि,गढ़वा. शहर के चिनिया रोड स्थित संत पॉल चर्च में चालीसा पुण्यकाल की शुभारंभ बुधवार से किया गया. इस अवसर पर चर्च के फादर लिबॉन ने कहा कि पुण्यकाल की शुरुआत खजूर की डाली को जला कर राख बना कर किया जाता है. इसके बाद पुरोहित उस राख पर आशीष छिड़क कर सभी धर्मावालंबियों के माथे पर लगाते हैं. और कहते हैं कि हे मनुष्य तू मिट्टी का है और मिट्टी में मिल जायेगा. अर्थात यह काल प्रतीकात्मक है. उन्होंने बताया कि राख जीवन के क्षणभंगुरता को दर्शाता है. चालीसा काल चालीस दिन को होता है. इसमें प्रार्थना उपवास और पश्चाताप पर जोर दिया जाता है. फादर ने बताया कि इन दिनों उन घटनाओं को याद किया जाता है,जिसमें इम्राली जनता चालीस वर्ष तक मरूभूमि में यात्रा की थी. तथा चालीस वर्ष तक नबी पभु के पर्वत की ओर यात्रा की थी.एवं चालीस दिन तक प्रभु यशु ने उपवास किया था. फादर लिबॉन ने कहा कि इस दिन प्रत्येक धर्मावलंबी इस प्रार्थना सभा में भाग लेते हैं. इस मौके पर फादर मैकसी,सिस्टर स्टेल,डेलमा, एरिना,नेस्तोर,पेत्रुस, यूजीन,अगमंती,फिलो,सुनील,अजीत, सतीश, अनूपा सहित कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
संतपॉल चर्च में चालीसा पुण्यकाल का आयोजन
प्रतिनिधि,गढ़वा. शहर के चिनिया रोड स्थित संत पॉल चर्च में चालीसा पुण्यकाल की शुभारंभ बुधवार से किया गया. इस अवसर पर चर्च के फादर लिबॉन ने कहा कि पुण्यकाल की शुरुआत खजूर की डाली को जला कर राख बना कर किया जाता है. इसके बाद पुरोहित उस राख पर आशीष छिड़क कर सभी धर्मावालंबियों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement